एक गलतफहमी के कारण आदित्य और नैना अलग हो गए। लेकिन यह अलगाव भी उनके प्यार को कम नहीं कर सका। इसीलिए जब आदित्य को नैना के अचानक गायब हो जाने का पता चला तो उससे रहा नहीं गया। नैना को तलाश करने के लिए अपना काम छोड़ वह पुलिस की मदद के लिए आगे आया।
क्या वह नैना को तलाश कर पाया ?
जानने के लिए पढ़ें मेरा धारावाहिक उपन्यास जिसकी पहली किश्त आज ही प्रकाशित हुई है।