मेगा हिट गीत #मेरे_अंगनें_में .... वाली ब्लाकबस्टर हिट फ़िल्म #लावारिस के 38 वर्ष पूरे।
??
◆◆◆
प्रसिद्ध गायिका विद्या (राखी), धनवान रणवीर सिंह (अमज़द ख़ान) से प्रेम में मिले धोखे के बाद उसकी निशानी को जन्म देकर संसार छोड़ देती है। अपनों के होते हुए भी उस नवजात को शराबी गंगू गनपत (श्रीराम लागू) द्वारा पाला जाता है। युवा होने के बाद वही 'लावारिस' हीरा (अमिताभ बच्चन) परिस्थितियों वश अपने पिता के यहां पहुंच जाता है और अपने ही सौतेले भाई महेन्द्र सिंह (रंजीत)) के लिए काम करता है, वही उसे अपने प्यार मोहिनी (ज़ीनत अमान) के साथ पिता के दूसरे परिवार के रूप में अपना परिवार मिल जाता है।
अंत भला सो सब भला से सुसज्जित यह फ़िल्म उस दशक की हिट फिल्मों में से एक थी । 1982 के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में इस फ़िल्म से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता सुरेश ओबेरॉय, और सर्वश्रेष्ठ पर्श्वगायिका अलका याज्ञनिक को नॉमिनेट भी किया गया था।
/वीर/