Hindi Quote in Whatsapp-Status by Prabodh Kumar Govil

Whatsapp-Status quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

अखिल भारतीय अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कार समिति
साहित्य सदन,145 ए साईंनाथ नगर,सी सेक्टर,कोलार रोड,
भोपाल -462042 म. प्र. 
मो: 9977782777 , दूरभाष : 0755-2494777.
ईमेल : jagdishkinjalk@gmail.com
-------------------------------------------------------------------------------- 
राष्ट्रीय ख्याति के अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कार घोषित ।

भोपाल। विगत इक्कीस वर्षों से प्रदान किये जाने वाले राष्ट्रीय ख्याति के अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कारों की घोषणा 31 मार्च 2019 को साहित्य सदन 145 ए साईंनाथ नगर , सी सेक्टर , कोलार रोड , भोपाल के पुरस्कार संयोजक श्री जगदीश किंजल्क ने की । देश के कोने – कोने से दो सौ आठ पुस्तकें प्राप्त हुई थीं । 
इक्कीस सौ रुपये राशि का दिव्य पुरस्कार उपन्यास विधा के लिये श्री प्रबोध कुमार गोबिल (जयपुर) के उपन्यास “ अकाब “ को तथा सुश्री रेणुका अस्थाना (अलवर ) को उनके कहानी संग्रह “ कालिंजर ” डा. प्रदीप उपाध्याय ( देवास ) को व्यंग्य संग्रह “सठियाने की देहलीज पर “ डा. कृष्ण शंकर शर्मा “अचूक” ( जयपुर )को काव्य संग्रह “ नदी उफान भरे ” श्री चक्रधर शुक्ल ( कानपुर ) को “ दादी की प्यासी गौरइया “ (बाल साहित्य ) डा. पद्मासिंह ( इंदौर ) को, आत्मज्ञान में जगत दर्शन ( निबन्ध संग्रह के लिये दिया जायेगा । गुणवत्ता के क्रम में द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली पुस्तकों को दिव्य प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे । इस क्रम में श्रेष्ठ बाल कथाएँ – श्री शराफत अली खान ( बरेली ) “समय का सच” कहानी संग्रह- श्रीमती मधु ( जयपुर ) –“ एक लोहार की “ ( कथा संग्रह ) श्री घनश्याम शर्मा मैथिल “ अमृत “( भोपाल ) धारा 370 मुक्त कश्मीर ( निबन्ध संग्रह ) , डा. सुभ्रदा मिश्र ( गोवा ) मन कितना बीत राग ( निबन्ध संग्रह ) श्री पंकज त्रिवेदी ( दिल्ली) , “ देश समाज और संस्कृति “ – श्री चन्दर सोनाले (इंदौर ), “ मोरे अवगुण चित न धरौ “ ( व्यंग्य संग्रह ) श्री आशीष दशोत्तर ( रतलाम ) , “ बीज सफर में “(काव्य संग्रह )- कुमारी आफरीन ( मुरादाबाद ) , “जिस्म रोटी का नंगा होता है “ (गजल संग्रह) – डा. स्वदेश भटनागर ( मुरादाबाद ), “सवालों की दुनिया “ ( गजल संग्रह ) डा कृष्ण बक्षी ( गंज बसौदा ) “ये बात और है” (नव गीत संग्रह ) श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव ( गाडरवाडा ) “अजनवी शहर में” – श्रीमती गिरजा कुलश्रेष्ठ “ चारों ओर कुहासा “( काव्य ) श्री रघुवीर शर्मा ( खंडवा )” कौन दिलों की जाने “ ( उपन्यास ) श्री लाजपतराय गर्ग ( हरियाणा) पडाव ( उपन्यास ) श्रीमती लक्ष्मी तिवारी ( आस्ट्रेलिया ) को दिव्य प्रशस्ति – पत्र प्रदान किये जायेंगे । 
इस वर्ष के निर्णायक मंडल के सदस्य थे श्री परशुराम शुक्ल , प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी , श्री सयंक श्रीवास्तव , श्री प्रियदर्शी खैरा , श्रीमती विजयलक्ष्मी विभा , श्री राधेलाल विजयाघले , श्री किशन तिवारी , श्री राजेन्द्र नागदेव , श्री प्रभुदयाल मिश्र , श्री घनश्याम सक्सेना , श्री जगदीश किंजल्क एवं श्रीमती राजो किंजल्क । 
जगदीश किंजल्क ।

पसंद करें
टिप्पणी करें
For Publication Please...
--------------

Hindi Whatsapp-Status by Prabodh Kumar Govil : 111126407
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now