दिलरुबा के नाम हमारा एक तराना है,
मुझे अपने प्यार से उसको मनाना है।
हमारी तो ज़िन्दगी की आखरी आरज़ू है,
उसके ही संग हमें सारा जीवन बिताना है।
ज़िन्दगी मुझे इन्तज़ार है मेरी दिलरुबा का,
मौत आये तो कुछ देर उसको उलझाना है।
और कुछ नही है हमारी ज़िन्दगी में दोस्त,
उसके नाम गाया महफ़िलो में अफसाना है।
"पागल" नही फिर भी लोगों की ज़ुबान पर,
"पागल" दिलरूबा के नाम का फसाना है।
✍?"पागल"✍?