यूँ चुपके चुपके
मेरी फेसबुक वाल
पर आना
किसी फोटोको
गलती से क्लिक कर जाना
फिर गलती सुधारना
.
मानो या ना मानो
तुम्हे जुस्तजू तो हैं मेरी
.
.
.
ओ अजनबी अपने से
सीधे सामने से बात करो
यूँ छुप्पनछुपायी की
अब ना तेरी उम्र रही
ना मेरी..............
#नीलिमा
#निविया