अगर देना किशोरी जु मुझे इतनी दुआ देना ।
कभी मेंहदी, कभी बिछुए कभी पायल बना देना,
चरण रज चूम पाउ मे । मुझे काबिल बना देना,
मे नाचूँग नूपर बन के तू जैसा भी नचा लेना।
करो भोजन तो थाली ही कटोरी ही बना देना। तुझे ठंडी हवा दूँगी चँवर डोरी ही बना देना । हटाना ना नजरो से मुझे ऐसा छुपा लेना, ।
तेरे भक्तों के पैरो से भले ये प्राण छुट जाए ।
बस इतनी नजर रखना , कही मंगला ना छूट जाए। बना पथर हरिदासी वो महलों मे लगा देना।
भिखारी हु मे जन्मों की मेरा तो काम हैं। कहना तुमारे मन को भाये जो वही तुम फैसला करना।
रहू राजी मे रजा मे मुझे ऎसी अदा देना।
अगर देना किशोरी जु मूझे इतनी दुआ देना। प्यारी जु
श्री राधे राधे