मातृभारती प्रस्तुत करते हैं
आओ कहें दिल की बात | कविता-कहानी स्पेशल
पहला पड़ाव - जौनपुर
प्रवेश: नि:शुल्क
स्थान: हिन्दी भवन, जौनपुर
दिनाँक: 20 जनवरी 2019
समय: 1 - 3 बजे
सम्पर्क: 9004781786
यदि आप इस कार्यक्रम के ज़रिए अपनी कविता या कहानी दुनिया भर में पहुँचाना चाहते हैं, तो देर न कीजिए, अपनी सबसे बेहतरीन रचना नीचे दिए गए गूगल फ़ॉर्म लिंक पर भेज दीजिए.
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScm6og0Lqo0oDruLMMrRd7UASDfmgB3o9KRwHyVX4akXiUTkg/viewform?usp=pp_url
मातृभारती संपादक टीम द्वारा चुने गए सर्वश्रेष्ठ 20 रचनाकारों को साहित्य से जुड़े लोगों के बीच अपनी रचना प्रस्तुत करने का मौक़ा मिलेगा.
प्रस्तुति की अधिकतम समय सीमा: 5 मिनट
कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे यूट्यूब चैनल पर अपलोड की जाएगी.
अगर आप कविता या कहानी पढ़ने के शौक़ीन हैं, तो आइए और ढेर सारे नये लेखकों और कवियों की रचनाओं से जुड़िए.
मातृभारती भारत के श्रेष्ठ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, जो भारतीय भाषाओं में साहित्य लिखने और पढ़ने वालों के लिए कुम्भ मेले जैसा है. यहाँ आप वेबसाईट और मोबाइल ऐप के माध्यम से जुड़कर अपनी रचनाएँ प्रकाशित कर सकते हैं; और साथ ही अनेकों लेखकों की रचनाओं को एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं. भारतीय लेखकों और पाठकों को एक स्थान से जोड़कर मातृभारती अब एक बहुत बड़ा समुदाय बन चुका है, जहाँ भारतीय मूल्यों और संस्कृति की बात कहानी व कविता स्वरुप में प्रकाशित होती है.