..................सत्या का लक्ष्य..............
अरे ओ बेटा उठजा देख दिन सर पर आगया है और बगल के भैया आफिस जा रहे है सब अपना काम कर रहे है तू अभी तक सोया है क्यों ऐसा कर रहा है चल उठजा ।
तू ऐसे नही मानेगा माँ कम्बल खीचते हुवे । रुक जा माँ थोड़ा सा और सो लेने दे थोड़ी देर और अभी उठता हु न
मैं जानती हूं बेटा तू कैसे उठेगा माँ उसका हाथ खीचते हुवे
थोड़ी देर और सो लेने दे माँ परेसान मत कर बस थोड़ी देर और
तेरा रोज का आदत बन गया है सूर्या तू ऐसे नही मानेगा रुक कहते हुवे माँ ने उसको बेड से नीचे खीच के उतार दिया। माँ सोने दो प्लीज माँ माँ समझो न सोने दो माँ सोने दो बहुत नीद आरही है
माँ धकेलते हुवे स्नानगृह में जा जल्दी तरोताजा हो मै ने चाय बनाया है ठंडी हो जाएगी।
आज तुजे बुरा लग रहा है न बेटा जब मैं नही रहूंगी तो तू सोचेगा ये कहते हुवे माँ की आंखे आशुओ से भर गयीं।
माँ तौलिया देना ये कहते हुवे सूर्या ब्रश करने लगा
फ्रेस होकर वह स्नानगृह से वापस आते हुवे माँ माचिस कहा है वही गैस के पास रखी हु ले ले बेटा और हा अगरबत्ती भी जला देना हमेसा पूजा करता है लेकिन अगरबत्ती जलाना ही भूल जाते हो।
माँ देख फ़ोन बज रहा है सायद किसी का फोन आ रहा है देखती हूं बेटा।
बेटा ब्रेड गैस के पास रखी हु उसपे घी लगा के सेक ले और चाय के साथ खा ले तबियत ठीक नही लग रहा है अभी थोड़ा आराम होता है तो मैं खाना बनाती हु। ठीक है मै
थोड़ी देर बाद माँ चाय ले लो ठीक है रख दे बेटा अभी मैं लेती हूं । नही मा ये लो सुर्या माँ की सर पकड़ के उठाते
हुए तू नही मानेगा ठीक है ला दे।
नास्ता करने के बाद रोज की तरह दूध पीने के बाद ओ टी वी देखने लगा।
सुर्या के जिंदगी में दोस्तो की तरह साथ देने वाले पिताजी जान देने वाला भाई फिक्र करने वाली माँ के साथ ए कहा जा रहे हो हीरो कहने वाली बहन और जान और जानू कहने वाली दो-दो गर्ल फ्रेंड और चल पार्टी करते है भाई कहने वाले अच्छे दोस्त है।
इसके बावजूद उसकी ये सोच है कि उसकी जिंदगी किसी खोज के लिए बनी ह उसके मन मे कुछ इस तरह के सवाल उठते रहते हैै ।
मेरा जन्म आखिर क्यों हुआ है?
क्या मैं भी लोगो की तरह मर जाऊंगा ?
क्यों लोग पैसे को ही सब कुछ मान ले रहे जबकि उससे केवल जरूरत ही पूरी होती है ।
आखिर इस जिंदगी का मकसद क्या है?
इस बात की सच्चाई जानने के लिए कई पंडितो महात्माओ मोलवियों डॉक्टरों आदि से मिला पर उसको कही पर भी सही जबाब नही मिला जिससे ओ खुस रह सके ।उसे उम्मीद है कि एक दिन जरूर उसको एक लक्ष्य मिलेगा।
और उसके सारे प्रश्नों का उत्तर जरूर मिलेगा।
Durgesh tiwari
जारि है............................