✍️
श्री राधे राधे_सादर प्रणाम?
#त्यौहार आते हैं....जाते हैं.....
कुछ आशाएँ जगाते हैं.....संजोते है.....
उत्साह, नयेपन और अपनत्व की भावनाओं के साथ।_
एक #मौका देते है भूली-बिसरी यादों को ,सम्बंधों को समेटने का और ताजा करने का।_
एक अजब़ मधुर #अहसास है....और बहुत खुशी देता है।_
#संबंधों की इस चौखट पर मुझे याद करने और शुभकामना संदेश देने का बहुत बहुत धन्यवाद।
निस्संदेह यह चाहे #औपचारिक भी हो परन्तु दिल मे एक #जगह बना देता है।
#सर्वमंगल की #कामना के साथ , प्रभु से आपके लिए प्रार्थना....._
आप #हमेशा स्वस्थ्य ,मस्त,व्यस्त, प्रसन्न एवं प्रगतिशील रहें!_