तुम बोलो न बोलो पर तुम्हारी आंखे बहुत कुछ बोल गई.... हमारी दिल कि सोया धड़कन जगा गई .....
मेरे लीए तो तु सबकुछ हे तु मेरी जीने की वजह है...
तेरी सांसे मेरे दिल मे हल्ला मचा गई..... मोहब्बत के सफर मे हमको अकेला ना छोड के जा वो...
तुम बोलो न बोलो पर तुम्हारी आंखे बहुत कुछ बोल गइ.... हमारे दिल मे नाम बस तुम्हारा है..
हमने तुमे अपने जसबातो मे उतारा ,रुह मे तुमे समाया है..
मेरी सांसो ने तुमको सवारा है, मेरी आंखें प्यार देखे वो तेरा ही तेरा नजारा है,.....
हमको मोहब्बत के राह मे अकेला न छोडो ,हमको इस तरह न तरसावो हमारे अश्को पर पर थोडा सा रहेम करो जानम तुम प्यार के सफर मे मेरे सिर्फ मेरे हो.....
ए दिल बोलता हे सिर्फ तेरा नाम दिल मे उल्ज़न सी मच गई..... तुम अब मेरे हो ....वफा दारी की परीभाषा हो... तुम
सब से अलग पहचान हे तेरी उसे हे प्यार की कहानी मंजुर तो भाड मे जाये दुनिया....
तुम जीने की वजह हो ....तुम मेरा सहारा हो मेरी आंखों का किरण ,तेरे लब्स पे हमारा नाम हे....मेरी उम्मीद हो तुम मेने पलको पे तुमको बीठाया , मेरे अंधेरे का तु उजाला है.....तु मेरे लिए बना है ,कहा है तु तुझे मेरे दिल ने पुकारा है...मेरी आंखे प्यार देखे तेरा ही तेरा नजारा है....
तुम बोलो न बोलो पर तुम्हारी आंखे बोल गई ,मेरी सौयी धड़कन जग गई....
बादलो से उंची याद हे तेरी मोहब्बत को सफर मे तु हमारा है मेरी मोजुदगी का पुरावा है....मेरी आंखे कीसी के लीए प्यार देखे वो तेरा ही तेरा नजारा है.
तेरा दिल भी अब मेरा हे, वफा सी परिभाषा हो तुम.....
writen by : shaimee Prajapati