#KAVYOTASAV
1.'उसका नाम'
वो मेरे दिल का
एक कोना है
जहाँ पर सिर्फ
उसका ही नाम
लिखा है...
दिन भर की
भीड़-भाड़ में
उसकी ही है
हर सुबह-शाम,
बस उसके ही
नाम लिखा है....
2.'तुमसे मिलना'
तुमसे मिलना जैसे
सुकून का मिलना,
जैसे अंदर तक
मेरे मन का भरना...
जैसे मेरी ख्वाहिशों का
थोड़ा सा पूरा होना,
जैसे मुझे एक मंदिर सी
पनाह का मिलना....
तुमसे मिलना जैसे
शांति का मिलना,
चंद लम्हों के लिए जैसे
जिंदगी का मिलना
तुमसे मिलना जैसे
खुद की ही रूह के
किसी रूप से मिलना
3.'मन'
खुदा के सदके में उसे अपने
गले लगाने का मन करता है,
जो वो लौट कर आया है
ज़िंदगी में,तो फिर
मुस्कुराने का मन करता है,
फिर जुदा ना हो जाए
हम कल किसी बात पर,
हसीं साथ के ये खूबसूरत
सिलसिले फिर शुरू करने से
मगर दिल डरता है।
प्रांंजल श्रीवास्तव,भोपाल