🪔❤️🪔❤️🪔
दिल का दीप
इस दिवाली घर के आँगन के साथ साथ, अपने हृदय के भीतर भी एक दीप जलाना
घर के साथ, मन मस्तिष्क और हृदय में भी प्रेम भाव की ज्योति जलाना
जहाँ बैर भाव, जलन, दुख दर्द का अंधेरा है, वहां, आज सद् भावना का दीप जलाना
मासूम भावना, थोड़ी सी कोमलता जगाना और दिखाना; मन को असीम शांति मिलेगी
पटाखों को जलाने से पहले, एक पेड़, या छोटा-सा पौधा लगाने से, देखना कितनी खुशी मिलेगी
कोई बुजुर्ग या गरीब बच्चे के मुख् पर एक मुस्कान लाने से, सुकून और प्रफुल्लता मिलेगी
आप के दिल का दीप सदा जगमगाये, ऐसी प्राथना है "अनार" की; जो इश्वर स्वीकार करे
दीपावली की शुभकामनाएं करते हुए, मांगती हूँ कि आपके दिल का दीप सदा जगमगाता रहे
Armin Dutia Motashaw