अब और सबूत नहीं देना मुझे,
हर जज़्बात का हिसाब नहीं रखना मुझे।
बहुत हो गया ये रिश्ता, अब थक गई हूँ मैं,
कृपया छोड़ दो अकेला, अब और सह न पाऊँ मैं।
हाथ जोड़कर कहती हूँ, बस इतना ही काफी है,
दिल के बोझ से अब मेरी रूह आधी है।
आज के बाद कभी तुमसे बात न होगी मेरी,
ये याद रखना… यही मेरी आख़िरी ख्वाहिश सही।
kajal Thakur 😊