ज़िंदगी एक सफ़र है, इश्क़ उसकी राह,
कभी धूप सा तपे, कभी छाँव की चाह।
दिल के हर मोड़ पे, कोई सपना सजे,
कभी हँसी दे जाए, कभी आँखें भिगे।
इश्क़ में ज़िंदगी, ज़िंदगी में इश्क़,
दोनों का रिश्ता है जैसे रूह और नफ़्स
जो इसे जी ले, वो सच्चा राहीदार
वरना राह में रह जाए बस इंतज़ार
- C M Jadav