रॉबर्ट क्लाइव की लूंट
एक अंग्रेज था
नाम था रॉबर्ट क्लाइव
उसने कलकत्ता लूँटा था
उस से जो धन जमा हुआ वो लेकर वो लंदन चला गया
फिर रॉबर्ट क्लाइव की ब्रिटिश पार्लियामेंट में पेशी हुई
और उसको पूछा गया की तुम भारत से क्या के कर आये ?
उसने कहा
भारत से नहीं लाया
भारत के एक राज्य के एक शहर के एक इलाक़े से कुछ ले कर आया हूँ
पूरे भारत से सब कुछ लाना तो मेरे बस में ही नहीं था
और शायद हम को सालो लग सकते है सब कुछ लाने में
उसने कहा
मैंने तो भारत के बंगाल राज्य के कलकत्ता शहर के एक छोटे से इलाक़े को ही लूँटा है
तो उसे पूछा गया की
कितना धन लेकर आए हो ?
रॉबर्ट क्लाइव ने कहा
की उसका आप अंदेशा नहीं लगा सकते
जो में लूँट लाया हूँ , उसमें तो सोने के और चाँदी के सिक्के
और हिरे जवाहरात है
और ये सब लाने के लिए मुझे 900 जहाज़ लगे
आप ख़ुद ही गिनो की में कितना लाया हूँ
सच में कितना लूँटा है - सब ने हमें
🙏🙏