आलू और प्याज़ साथ में रखते हो ??
अगर आप के घर में आप
आलू और प्याज़ साथ में रखते हो
एक ही बास्केट में …
तो
मत रखना और सबको बताना
मगर क्यों ? क्या प्रॉब्लम है ???
इस से जान को ख़तरा हो सकता है
कैसे ???
क्यों की प्याज़ से एथिलिन नाम की गेस निकलती है
इस गेस के संपर्क में आते ही आलू अंकुरित हो जाते है
और अंकुरित आलू में सोलेमिन की मात्रा बढ़ जाती है
और वो हमारे शरीर के लिए ज़हर है
एसे आलू खाने से इंसान बहोत ज़्यादा बीमार पड़ सकता है
उसके खून में सुगर की मात्रा बढ़ सकती है
और एसीडीटी और माइग्रेन की प्रॉब्लम भी हो सकती है
बहोतलोगो को ये बात मालूम नहीं है
हो सके तो ये बात सब को बताओ
और उनकी मदद करो
🙏🙏🙏