घर में घुसकर मारा
कैसे तूने सोचा ऐ पाकिस्तान ?
कि हमारे भाइयों का लहू बहा कर
बनाएगा कश्मीर को हिस्सा ए आतंकिस्तान ।
देख आज वापस तेरे घर में घुसकर मार आई सेना ए हिन्दुस्तान ।
जहां पर खाने और पानी के पड़ गए लाले पर आतंक चढ़ा परवान ।
कश्मीर लेना चाहते पहले झांको तुम अपने गिरेबान।
सावधान पाकिस्तान वरना बन जाओगे भिखारिस्तान।
48 में अबोध बालक, 65 में छोटा बच्चा और 99 में समझा किशोर ।
अब भी अक्ल न आई तो तेरी नस-नस देंगे निचोड़ ।
और सुन तुझे तेरे दोस्त चीन पर था न बड़ा गुरूर ।
मेड इन चाइना तकनीक ने ही उतारा तेरा फितूर।
पहलगाम हमले के बाद हर हिंदुस्तानी का दिमाग बन गया था तंदूर ।
जिसे आज शांति मिली वजह बना ऑपरेशन सिंदूर ।
मोदी जी आप हो नं वन सनातनी ।
शोक उठाने के बाद मार गिराए 90 आतंकिस्तानी ।
हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर मचाई खूब खलबली ।
जिससे साहनी उसकी गली गली ।
जय हिंद जय हिंद की सेना
बोले गर्वित होकर ’शान'।
ना हिंदू ना मुसलमान देख एक है हिंदुस्तान
हम सब एक हैं संपूर्ण हैं अखण्ड है हिंदुस्तान।
सृष्टि तिवारी शान