हाइकु -अक्षय तृतीया पर
-------------------------------
1)प्रभु श्री विष्णु
लक्ष्मी संग पूजते
अक्षय तिथि ।
2) दुर्वासा ऋषि
अक्षय पात्र सौंपा
द्रोपदी को ही ।
3) भक्ति भाव से
होती अक्षय प्राप्ति
कहता धर्म ।
4)अक्षय तिथि
सुख -समृद्धि संग
खुशियाँ देती ।
5)मन की शांति
सच्चा सुख यही
अक्षय सदा ।
6) परशुराम
अवतरित हुए
अक्षय तीज।
7) मनोवांछित
अक्षय तृतीया दे
कार्मों के फल।
8)माँ गंगा आई
अक्षय तृतीया पे
धरा चहकी।
9) श्री वेदव्यास
संरचना रची थी
महाभारत।
10)अक्षय पात्र
हम सभी के साथ
सद्कार्मो का।
आभा दवे
मुंबई
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏