•┈✤ SuNo..🦋
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि का
शुभारंभ से भक्तिमय हुआ संसार,
जग कल्याणी मां दुर्गा है, सृष्टि
का आधार,
दुःख हर लेती भक्तों के सदैव
कष्ट मिटाती माता,
सुख देती जीवन देती मां दुष्टों
का करती संहार,
जब जब धरा पर पापियों का
बढ़ा है अत्याचार,
मां ने इनका, अंत करने को
लिया काली अवतार,
सच्चे हृदय से जो भी मां
जगदम्बा की भक्ति करे,
झोली भर जाती उसकी मिले
खुशियों का अंबार,
माता के नौ स्वरूपों की पूजा
का है ये त्योहार,
धूप दीप नैवेद्य पुष्पों से सजे
मां का दरबार,
प्रतिपदा के नाम जाना जाए
नवरात्रि प्रथम दिन,
अर्धचन्द्र धारी देवी शैलपुत्री
करती सबका उद्धार,
द्वितीय पूजा देवी ब्रह्मचारिणी
ज्ञान का आधार,
बड़ी श्रद्धा से भक्तजन सजाते
इनका दरबार,
माता चंद्रघंटा स्वरूप की होती
तृतीय दिन पूजा,
माथे पर चंद्रमा जिनके, माता
शांति का अवतार,
देवी कुष्मांडा मां दुर्गा का है रूप
सिंह पर सवार,
अष्ट वाहिनी देवी सजे कर सात
घातक हथियार,
चतुर्थ दिन है पूजा इनकी, और
पंचमी स्कंदमाता,
कर कमल धारण कर आत्मा में
भरे शुद्ध विचार,
षष्ठी दिवस देवी कात्यायनी की
पूजा करे संसार,
इसी रूप में माता ने महिषासुर
का किया संहार,
सप्तमी है कालरात्रि और अष्टमी
मां गौरी पूजन,
नवमी सिद्धिदात्री का नवरात्र
भक्ति का त्योहार,
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के
पावन पर्व की सभी देशवासियों
को हार्दिक मंगलकामनाएं.🙌
जगत जननी मां सिंह वाहिनी
दुर्गा के आशीर्वाद से
आगामी वर्ष सभी के जीवन में
खुशियों की नई सौगात लाए
तथा देश का कोना कोना स्वास्थ्य
सम्पदा, यश कीर्ति से महके ऐसी
कामना है मेरी..🙌
🌺जय माता दी..🙏
#𝐉𝐀𝐈_𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄_𝐑𝐀𝐌 ..🚩
╭─❀🥺⊰╯
╨──────────━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
♦❙❙➛ज़ख्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
╨──────────━❥