मेरे मन में छिपा है एक जासूस,
मन की बातों को जानता है जासूस।
वैसे तो मुझे पता ही नहीं था,
लेकिन ग़लत करने पर रास्ता दिखाता है जासूस।
मन के विचार कभी कभी होते हैं ग़लत,
दिल के अंदर का ईश्वर देखता है सब।
जिंदगी का सही रास्ता हमें ढूंढना है,
इसलिए हमें दिल के जासूस को मानना है।
कोई तो पूछेगा कौन है वह जासूस,
वह कोई और नहीं, हमें बनाने वाले हैं प्रभु।
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave