कुछ पागल हमें
मोहब्बत सिखाने चले हैं ।
उन्हें बता दूं कि,
सांस फूलने तक जिनकी झलक पाने दौड़ा करते थे ।
सांस फूलने तक वो हमें रुला कर चले गए ।।
जिनके आंचल में हमने मां बाप भाई दोस्त हमसफ़र कि खुशियां डाल दी थी कभी ।
वो हमारी झोली में तन्हाई का पैगाम छोड़, चले गए ।।
और तुम हमसे मोहब्ब्त की बात करते हो😅