अब मैच पूरा होके भी कैसे पूरा होगा ,
"माही मार रहा है" का नारा कहा होगा ,
विकेट के पीछे से कैसे कोई मेच को बदलेगा,
सामने रहके, सामने वाले प्लयेर को कोन यू हिमत देगा,
आखरी गेंद में छक्का मारके, कोन यु मेच जितायेंगा ,
जरुरत पड़ने पर कोन यु हमारे चहेरे पर मुस्कान लाएगा ,
DRS लेके कोन टीम को वापस मैच में लाएगा,
आखरी OVER तक कोन मैच ले जाएगा ,
याद रहेगी तुम्हारी ये पारी सदा ,
ना कोई है , ना कोई था , हमारे माही जैसा..