Quotes by zeba Praveen in Bitesapp read free

zeba Praveen

zeba Praveen Matrubharti Verified

@zebapraveen01
(256)

इस फरेबी दुनियां में कभी भी किसी का हमदर्द नहीं बनना
क्योंकि आपको दर्द देने वाला भी वही इंसान होता हैं, हो सके तो दिखावटी रिश्ते की बनावटी को समझना यहां दिल में घुस कर बाते चुरा लिया करते हैं, जिनकी फ़ितरत ही नहीं बातें सामने कहने की वो औकात अक्सर पीठ पीछे ही दिखाया करते है l
झूठे चेहरे से सतर्क रहे और सावधान रहें

Read More

जीवन में साथ रह कर जो छल करे, हसद करे, चुगली करे, बातों को गलत तरीके से बयान करे
ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर होता हैं |
- unknown

Read More

राज़े मोहब्बत कुछ यूं बया कर गये,

हया थीं नजरों में फिर भी यह खाता कर गए ।

लेके मोहब्बत जब निकले थे इस संसार में,

रास्ते में ही किस्मत हमसे दगा कर गए ।

मंजिल की तलाश में भटके भी खूब थे,

बेवजह की तलाश में खुद से ही दगा कर गए l

-zeba Praveen

Read More

नन्हे नन्हे कदमों ने जिंदगी को सवारा हैं,
बिखरी जिंदगी की रहनुमाई कर, निखारा हैं ।
मांगे थे जिसे हम दुआओं में रब से,
वो इकलौता सिर्फ हमारा हैं ।
दुनियां की तकलीफ इसे छू ना पाए,
यही दुआ रब से बस एक हमारा हैं ।
जिंदगी की चाह अब सिर्फ तेरे लिए है,
तू मेरा बेटा इस जहां में सबसे प्यारा है।

-zeba Praveen

Read More

Happy Independence day 🇮🇳 #myson

epost thumb

Watch my new animated video on YouTube.

https://youtu.be/E21t2e05oZU

Zeba Praveen

हर बात दिल की बताई नहीं जाती,
हर राज दिल मे छुपाई नहीं जाती,
रिश्ता अगर दिल से दिल तक का हो तो लफ्जों से कुछ भी समझाई नहीं जाती।
बेशक मोहब्बत एक खूबसूरत सफर हैं,
हमसफर अगर तुम्हारे साथ हैं तो ज़िन्दगी का सफर यूंही कभी खाली नहीं जाती ।

-zeba Praveen

Read More

"ख्वाबो से निकल कर आशियाना को सजाना हैं,
अपने लिए तो बहुत जिए अब साथ रह कर साथ निभाना हैं,
कस्मे-वादे सारे हैं पुराने, बस दिल से दिल का रिश्ता निभाना हैं, बेशक बहुत ख़ूबसूरत होगा वो पल जिस दिन हम मिलेंगे………...
खुशियों से भरपूर हो ज़िन्दगी अपनी बस यही दुआ लबो से दोहराना हैं"

-zeba Praveen

Read More

Another interesting story 😍😍
in hindi

#कौन हैं?
#horror

https://youtu.be/wuhhmKgdEqQ