Quotes by Ikonic Vishal in Bitesapp read free

Ikonic Vishal

Ikonic Vishal

@vishalshukla8752


Request to Coronavirus, plz go back from India

epost thumb

जो जीते है आज में वो मरने से नहीं डरते।
डरते तो वो है जो कल में वक्त ज़ाया करते है।

संतुलित संतुष्ट जीवन ही
सफल और श्रेष्ठ जीवन है

एक समय था जब मां बाप की गोद में इस दुनिया में आया..
एक समय था जब अपनो की ऊंगली थाम घर के आंगन से बाहर आया...

एक दिन ऐसा भी वक्त आया जब छूटा देश गांव का साया...
वो भी एक जिंदगी की नई शुरुवात थी, जिसमे अपनो को दूर और गैरों को नजदीक पाया...

समय के साथ साथ रिश्तों में भी बदलाव आया..
नज़दीकियों को दूरी और दूरी को नज़दीकियों में बदलते पाया...

Read More

ये जीवन है पंच तत्व की माया,
जिसमे हैं जल अग्नि आकाश वायु धरा का साया..

जीवन भर सिर्फ साथ देगी तुम्हारी ये काया,
तो सदा ध्यान रहे संतुलन की माया...

Read More

आज देश दौड़ रहा हैं,
NRC और CAA की दौड़ में...

कोई फूंक रहा है तो कोई तोड़ रहा है,
NRC और CAA की दौड़ में...

ज़ख्मी हो रहा है देश का ज़र्रा ज़र्रा,
NRC और CAA की दौड़ में...

ए बेलगाम दौड़ ने वालों थोड़ा ठहरो - देखो, क्या सही है सब,
NRC और CAA की दौड़ में...

शिक्षा के मंदिर में ये कैसा जन संहार का तांडव हैं,
खा म खा घर से बेघर हो रहा हैं,
NRC और CAA की दौड़ में...

Read More

कुछ करने की चाह होती है हर इंसान में,
कुछ राह ढूंडते है और कुछ चल देते है मंज़िल की तलाश में...

आज़ादी आज़ादी आज़ादी,
बस मांग रहे सब..

असली आज़ादी है क्या,
क्या जान रहे है सब..

कुछ को है अधिकार पाना,
लगता हैं आज़ादी..

कुछ को है अधिकार जताना,
लगता हैं आज़ादी..

आज़ादी की होड़ में,
बस कर रहे है मनमानी..

कुछ मर रहे हैं कुछ मार रहे हैं,
कुछ की जिंदगानी...


आज़ादी आज़ादी आज़ादी,
बस मांग रहे सब....आज़ादी.........

Read More

कहते हैं इंसान खुदको,
क्या इंसानियत को जाना हैं..

जाति धर्म के नाम पर,
बस अपनो का ख़ून बहाना है..

नेता राजनीति और अभिनेता अभिनय कर चले जाते है,
हम लड़ते है और लड़ते चले जाते हैं..

अब तो सोचो, समझो, जनो,
इंसान हो इंसानियत को पहचानो..

Read More

दुनिया की कड़वी सच्चाई,
दीपिका लेकर आयी है "छपाक" से..

हर एक मजबूर- लाचार की,
हिम्मत जगाई है "छपाक" से..

अब इस रोश और गुस्से को,
हथियार बनाना है "छपाक" से..

हर एक ज़ालिम गुनहगार में,
सलाखों का डर जगाना है "छपाक" से..

Read More