Quotes by Vinay K Sharma in Bitesapp read free

Vinay K Sharma

Vinay K Sharma

@vinayksharma8378


सुनों! चले आना
आज होली है
#सुनो

कहीं धुप है, कहीं छाव है
कही हजारों उलझनें राहों में
कही कोशिशें बेहिसाब है
कही नफ़रत सी खटास है
कही प्यार सी मिठास है
कही अंधेरे सी सुनसान है
कही उजालों सी मुस्कान है
कही ख्वाबों सी कैद है
कही 'पर' फैलाती सी उड़ान है
यही तो ज़िन्दगी है ज़नाब.....
#जिंदगी

Read More

तू ही मेरा साथ, तू ही मेरी परछाई रही
कभी कोरे कागज सी, कही क़लम सी रही
कभी दोहों में, कही नज़्मों सी लिखी
कभी लफ्ज़ो में, कही ख़ामोश सी रहीं
कभी जन्नत में, कही इंसान सी रहीं
कभी तलाश में, कही ठहरीं सी रहीं
कभी उलझें धागों में, कही बुनते ख़्वाबों सी रही
हे ज़िन्दगी तू हर रंगों में, रंगीन सी रहीं
कभी शायराना, सूफियाना अंदाज़ सी रहीं
तू बड़ी लाजवाब कुछ बेमिसाल सी रहीं
शुक्रिया तू मेरे साथ मेरी परछाई सी रहीं
हे ज़िन्दगी तू हर रंगों में, रंगीन सी रहीं
शुक्रिया तू मेरे साथ मेरी परछाई सी रहीं
#जिंदगी

Read More

आज वो आवाज़ ए दास्तां फ़िर सुनाई दी
भूली बिसरी यादें जो फ़िर से ताज़ा कर गयी

~VinaySharma