The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
proposal.... by ✍vikeshji. (part 1) जिस दिन तुम्हें देखा उस दिन मेरा नया जन्म हुआ... उस दिन मैं खुद के लिए भी नया इंसान था ..... तूम मेरी जिंदगी में आई इससे पहले मेरी एक अलग जिंदगी थी ..... लेकिन तुम्हारे आने के बाद एक दूसरी जिंदगी हैं... जब से तूम आई हो हर पल हर लम्हा खूबसूरत लग रहा है ... अब तक में एक बड़ा आदमी बनने का ख्वाब देखता था ...... लेकिन अब तुम्हारे हाथों में हाथ डालकर चलना अच्छा लगता है ..... तुम्हें खुश रखने के लिए हर दिन, हर पल, हर लम्हा कोशिश करते रहूंगा ..... तुम्हारे लिए हर तकलीफ़ सहुंगा जबाने से लड़ जाएंगे ..... ✍vikesh ji
लड़के अगर एक बार किसी लड़की से प्यार कर ले न तो बात वहीं खतम ....उसके सामने चाहे कोई स्वर्ग की अपसरा ही क्यों न आ - जाए पसंद नहीं आऐगी यही यही हमारा minis point हैं। ...✍vikesh Yadav
मैं रहूँ तेरे सामने बनाले मूझे आईना ... कि मेरे हर लब्ज का तूही एक माईना....।।। ✍vikeshji
बात इशक कि थी ..... वरना जिस्म तो और भी थे। __🖋vikesh Yadav
Dear love my teddy bear ... प्यार मोहब्बत आशिकी.. ये सब बस अल्फाज थे ... मगर जब तुम मिले तब ... इन अल्फाजो को मायने... और दिल को तेरा दिलदार मिला !! __🖋vikesh Yadav
एक बात बोलूं कुछ यादें कुछ बातें, कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते, कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं । जो हमारे दिल के पास बहुत पास होते हैं वही तो याद आते है न साथी तो भला हम तुमको कैसे भूल सकते हैं तूम न सिर्फ हमारी मोहबत ही नहीं हो बल्कि तूम हमारी रूह हमारी जिंदगी हो अब तुमसे ही तो हम हैं। love you... 💓💓.. --🖋 vikesh Yadav
कैसा प्यार हैं ये मिल कर बिछरना ,बिछरकर कर मिलना प्रेम के प्रित मे जोगी बन विचरन करना यादो के साये पर जोग लगाये रखना ।।1।। जाने कैसा प्यार हैं ये खूद परेशान होते है पर दूजे से कहते है यहाँ खूश हैं हम क्या बताये ये प्रेम का जोग जितने दूर होते है उतने तेरे पास होते हैं हम होते हुए भी हम नहीं जो तू साथ नहीं ये तरपन ये बेचैनी ये पागलपन साथी क्या यही प्यार है जाने ये कैसा प्यार हैं।। 2।। __🖋 vikesh yadav
अच्छा लगता है तेरा नाम साथी मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
प्यार का मतलब प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या फिर boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो साथी ..........
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है। साथी मुहब्बत हर पल साथ हो जरूरी नहीं.. पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser