The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
मोदी जी का भाषण प्रभावी-जोरदार यदि ना होता, सारी दुनिया थम सी गयी, ऐसा अनुपालन ना होता । कोरोना से बचने का सुगम उपाय यही था । मानव ने अब सीख लिया ,तन दूरी रखना उचित था।-- #जोरदार
सेना इतनी विस्ततीर्ण करो जो वैरी का दिल दहला दे । पाकिस्तान हो या फिर चीन देश, नामो निशान तक मिटवा दे । तुम वीर- धीर बढ.ते रहना , शत्रुओ का वक्ष विदीर्ण करो।----- #विस्तीर्ण
ऐ पिता तुम्हे शत-शत वन्दन, अभिन्दन है शत अभिन्दन । तुम सागर से गम्भीर रहे , मन पीडा. तल मे छिपा रहे। तुम बने रहे अम्बर समान , सबकी हरते पीडा महान । अपने तन की परवाह न कर , श्रम करके काटे तीन प्रहर । वो दिन भी मुझको याद अभी , दी प्यार की पुचकी, डाट कडी. । नव नीति सिखाकर दिया ग्यान , मै हूँ नत मस्तक ससम्मान । #जवळपास
निज उन्नति तबही करे,जब मन मे रखे विचार। शिक्षा सदगुण और दया,कुछ करले पर उपकार।। #उन्नति
सँस्कृत साहित्य मे महाकवि कालिदास अद्वतीय कवि है। #अद्वितीय
ईश्वर ही एक अद्वतीय शक्ति है,जिसने सृष्टि की रचना की। प्रृथ्वी-आकाश-पाताल-चराचर,मानव सृष्टि मे रसना भर दी। #अद्वितीय
सज्जन व्यक्ति अपना समय साहित्य पढ.कर, सत्सँग करके बिताता है, वही मूर्ख प्राणी अपना समय झगडो.मे पर निन्दा व कलह मे गँवाता है। #मूर्ख
एक थी कोमल कली जोअचानक, निर्दयी के हाथ मे थी आ फँसी मन मे सहमी और डरी फिर, भाग्य से कुछ प्रश्न भी करती रही। क्यो न मुझको राजपथ पर था लगाया? या शहीदो के शवो पर ही सजाया! निर्दयी के हाथ मे ही क्यो थमाया? उसने मसला हाथ से आनन्द पाया।----------- #निर्दयी
हमतो सदा ही रहे ,तेरेही दया के पात्र, जैसा चाहो हमको ,निखार प्रभु दीजिये। अशरण हूँ मै अब आयी तूम्हारेद्बार , शरण मे लेके स्वीकार मुझे कीजिये। भक्ति-शक्ति देना, वरदान देना दास को, बनू मै सुपात्र, दुर्भाग्य दूर कीजिये।।
कार्य सदा सुन्दर करो, आगम निगम विचार। द्रुतगति से करनेपर,भूल-चूक बढि. जाय। भूल-चूक बढि. जाय,सदा ही हानि करावे, मन हो जाये व्यथित, चित्त को चैन न आवै। कहती सुमन बिचारि, शीध्रता है सुखदायी, बिना बिचारे किये काम ,तो है दुखदायी।। #द्रुत
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser