Quotes by Srishty Bansal in Bitesapp read free

Srishty Bansal

Srishty Bansal

@srishtybansal6gmail.com232620


क्यों अपनी गलतियों को छुपाते हो?

जब पता है कि ज़िन्दगी किसी की कदरदान नहीं होती।


क्यों पीछा छुड़ाना चाहते हो ज़िन्दगी से?

जब पता है कि ज़िन्दगी किसी की मेहमान नहीं होती।


क्यों उम्मीद करते हो ज़िंदगी से आसान होने की?

जब पता है कि ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती।


क्यों कमाई की उम्मीद करते हो ज़िंदगी से?

जब पता है कि ज़िन्दगी कभी व्यापार नहीं होती।


- Srishty Bansal

Read More

#Holi

Life Is A Festival Of Holi.. Different Colours Are There... If You're Not Afraid Of Colours, Then Start To Play With Them.

- Srishty Bansal

मत बार-बार नाराज़ हुआ कर ऐ ज़िंदगी..

हम बार-बार तुझे मना नहीं पाएंगे।


मत बार-बार छीना कर ऐ ज़िंदगी..

हम बार-बार ख़रीद नहीं पाएंगे।


मत बार-बार पूछा कर ऐ ज़िंदगी..

हम बार-बार तुझे बता नहीं पाएंगे।


मत बार-बार छुपा कर ऐ ज़िंदगी..

हम बार-बार तुझे ढूंढ नहीं पाएंगे।


- Srishty Bansal

Read More

#Rose

Life Is Like A Rose.
When You Will See Petals,
You Are Unknown About Thorns.
Once You Get To Know About Thorns,
Then You Will Never Think Of Petals.

- Srishty Bansal

अगर रास्तें पता हों और रास्ता लम्बा हो तो रास्ते पर नहीं, अपने कदमों पर ध्यान दीजिए। ध्यान दीजिए कि आप हर क़दम सही बढ़ा रहे हैं या नहीं। पथरीले रास्ते पर भी आप जैसे भी चल पा रहे हैं, लेकिन चल रहे हैं... तो इसका मतलब है कि आप मंजिल पा सकते हैं।

- Srishty Bansal

Read More

प्यार करना गुनाह है,
हर ब्रेकअप इसका गवाह है।
दिल टूटकर 'दिल लगाने की' ये सज़ा है,
नादान लोग फ़िर भी कहते हैं कि इस दर्द में भी मज़ा है।

प्यार करना पाप है,
मत करना वरना बहुत पछताओगे।
अपनी मंज़िल चुनो और उसी पर ध्यान दो,
सच कह रही हूं, बहुत आगे जाओगे।

कभी पूछना किसी टूटे दिल से,
"क्या मिला उनके पास जाकर?"
जवाब मिलेगा, "कुछ नहीं यार,
नहीं था अपनी कैटेगरी का घर!"

कभी पूछना ये भी उससे,
"अगर मौक़ा मिले ये सब भुलाकर आगे बढ़ने का तो?"
जवाब मिलेगा, "सपने पूरे करने हैं इस बार,
अधूरे रह गए थें जो!

पता है कि आसान नहीं यूं,
सब भुलाकर आगे बढ़ना!
लेकिन नामुमकिन भी नहीं,
अगर हो मंज़िल को चाहना!

वक्त ने तोड़ा है,
तो जोड़ने की ज़िम्मेदारी भी वक्त की ही होगी।
बस सही रास्ते पर चलते रहना है अब,
फ़िर मंज़िल हमारी ही होगी।

प्यार के पीछे बहुत भाग लिया,
अब सपने के पीछे भी भाग लेते हैं।
सो लिया बड़ा बेफिक्र होकर,
एक बार ख़ुद के लिए जाग लेते हैं।

प्यार के पीछे पड़कर जैसे,
ख़ुद को ही भूल गए थे।
किताबें देखीं तो याद आया,
अनजाने में बेवकूफों के स्कूल चले गए थे।

मोड़ बहुत हैं, राहें बहुत हैं।
दिमाग़ लगाना पड़ेगा यहां!
भूल गए थे ये शर्त और,
दिमाग़ की भी फ़िर सुनी कहां?!

अब उसी जगह आ गए वापिस,
जहां सफ़र रोक दिया था।
ऐ दिल! अब पागल मत बनना,
पिछली बार तुझे छोड़ दिया था।

अब तो जैसे अंधे होकर,
फ़िर सफ़र जारी करना है।
प्यार के पंछियों पर ध्यान नहीं देना,
बस इंसान बने रहना है।"


- Srishty Bansal

Read More

आज का ज्ञान:

जो आपसे जलें,
उनपर जल डाल दो।😂

ऐसी अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमें फ़ॉलो करना न भूलें।

सदैव आपकी सेवा में absent!

धन्यवाद🙏


(Tried Something Hilarious)

Read More

सुनो!

अर्ज़ किया है कि...

प्यारी-सी इस दुनिया में,
नफ़रत की बड़ी भीड़ है..
कि प्यारी-सी इस दुनिया में,
नफ़रत की बड़ी भीड़ है...

माफ़ करना भाई,
लेकिन वो क्या है न,
कि मुझे मोहब्बत से थोड़ी चिढ़ है।


- Srishty Bansal

Read More

Bhoole Nhi Hai...
Bas! Samjh Gaye Hai.

- Srishty Bansal


Didn't Forget...
Just! Understood.

- Srishty Bansal

Duniya Mein Sabse Bada Confusion Toh Inhi Dono Ka Hai..!