Quotes by Dixita parmar in Bitesapp read free

Dixita parmar

Dixita parmar

@spirituallover


लड़की होना गुनाह है क्या  . . . . . . . . . ❓


क्या गुनाह था मेरा जो जन्म से पहले ही मार दिया ,
एक लड़की होना गुनाह है क्या ? ,
जिसका जन्म से ही तिरस्कार किया . . . ।
लड़कों को जो आपने सम्मान दिया ,
तो लड़कियों को क्यों अपमान दिया . . . ।
लड़कों को जब है पढ़ाई की इजाजत ,
तो लड़कियों को  क्यों सिर्फ घर काम दिया. . . ।
लड़के अगर लड़की से दोस्ती कर तो अच्छा ,
लड़कियों के बात करने पर क्यों उसे पिंजरे में कैद किया . . . ।
लड़कियां कभी अगर तैयार होकर निकल जाए बहार ,
तो उसके कपड़ों पर सबने क्यों कमेंट किया. . . . ।
लड़कियां लड़कों को रिस्पांस दे ,
तो लड़के उनकी तारीफ करते हैं ,
ना बोल दे जो लड़की तो उसका जीना क्यों दुश्वार किया  . . . ।
लड़के कभी प्यार करे तो उसका प्यार प्यार ,
लड़की के प्यार को क्यों सबने कलंक का नाम दिया  . . . ।
लड़के रात-रात भर बाहर रहे ,
तो उसे कोई कुछ नहीं कहता  ,
लड़कियां थोड़ी सी भी देर से आए ,
तो उसके कैरेक्टर पर सब ने क्यों सवाल किया. . . ।
लड़के आवारा गर्दी करें तो कोई कुछ नहीं कहता  ,
लड़की गलत के सामने आवाज उठाये,
तो भी उसे ही क्यों कलंकित किया. . . ।
लड़के भी क्या अजीब है ना ,
खुद की बहन को प्रोटेक्ट करते ,
तो फिर दूसरों की बहनों का जीना क्यों हराम किया. . . . ।
लड़कियों के साथ कोई गलत करे ,
तो आवाज ना उठा कर घर की इज्जत बोलकर,
उसकी जिंदगी के साथ क्यों खिलवाड़ किया  . . . ।
लड़की है तो क्या हुआ उसका सम्मान नहीं होता क्या ,
जो उसे दुनिया में सबने बदनाम किया . . . ।
लडका होया लडकी येतो भगवा कि इच्छा है ,
तो लडको ओर लडकी ओ मे क्यों  भेदभाव  किया . . . ।
लडकी होना गुनाह है क्या   . . . . . . . ❓ ,
जो लडकी को समाज वालोने हर बार गून्हेगार कहा  . . . |


~ Dixita parmar " Spiritual lover "

Read More

" छल कपट "


इस दूनिया मे कोई किसी का ना रहा है आज ,
सब पैसे प्यार पाने के लिए छल कपट कर ने लगे ,
लंबी कतारें लग गई है छल कपट की आज ,
भाई भाई को लूट रहा, दोस्त बने आज विश्वास धाती ,
लूड रहे सब ऐक दूजे को, अपना हो या पराया ,
भरोसा करना तो बन गया है सबसे बड़ा नूक्सानी ,
पाप अब बढने लगा है कोई कीसी का ना रहा है ,
समाज सेवा के नाम पर छल कपट कर जातेहैं ,
प्रभु की सेवा बोल पैसे कमाये जाते हैं ,
वो उपर वाला सब देख रहा सबके कर्म वो लीख रहा ,
कर्म के फल यही भोग के जाना है , ओर पछताना है ! !


    ~ spiritual lover

Read More

आसु तेरी आँखों में है ,
पर दिल मेरा बैचेन है।
एसा क्यो है ये
मूजे खुद मालुम नहीं है ।
पर हम इतना जानते हैं
तुम ख्याल रखा करो अपना
क्योंकि तूम सा
ओर कोई नहीं है।

~ spiritual lover
- Dixita parmar

Read More

" Chehra tera bawal hai,
Jise dekhkar machti dil me alag si dhamal hai,
Bad me pata chala ye sab to filter ka kamal hai...😂😅🤣"
- Dixita parmar

He kept chasing money, this man was blinded by wealth.
He forgot emotions, committed sinful deeds for money's stealth.
He forgot self-respect, died every day for money's sake.
He forgot his family, left everyone behind for money's make.


Even in death, he kept counting money's worth,
This man was blinded by wealth's allure on this earth.
But when money failed him, he turned to God's name.
When he realized his mistake, he cried every day in shame.


He wept for his loved ones, whom he had forsaken,
This man was blinded by wealth's temporary making.
He cried for his mistakes, his heart now broken,
This man who once chased money, now his soul was spoken.

~ Dixita parmar

Read More

"भरोसा तोड़ने वालों का भी आभार मानों, क्योंकि वह हमें सिखाते हैं कि भरोसा सोच समझ कर करना चाहिए ... "
~ spiritual lover
- Dixita parmar

Read More

" तेरी खूबसूरती के कायल है हम, आखिर क्यों ना हो, 

तूम्हे देख कर तो चाँद भी सरमा जाये  | | "


- Dixita parmar

" निंद में भी तूम हो, 
ख्वाब में भी तूम हो, 
कैसे बताये हम तूमको, 
अबतो मेरी हर सास में भी तूम ही हो ||  "

- Dixita parmar

सूख दुख की वह मेरी साथी है,
उसमें मेरे जीवन की कहानी है।
दर्द में जब जब मैं होती हूँ,
तब साथी मेरी वो कहलाती है।
मेरे कुछ किस्से और कुछ हिस्से,
वो खुद में समेटकर रख लेती है।
सुख के पल याद दिलाकर,
उदासी में भी मुस्कान लेती है।
जो किसी से मैं न कह पाऊं,
उसे वो मुझ से जान जाती है।
सपने मेरे, सुख मेरे,
मुझे हर पल याद दिलाती है।
बीते पल की हर बात,
जीवन से सीखी हर सीख।
आगे बढ़ने की तमन्ना दे जाती है,
समय जैसा भी हो वो साथ होती है।
और सबसे लड़ने की ताकत दे जाती है,
वो और कोई नहीं मेरी सुख दुख की साथी।
मेरी एक लोटी डायरी है,
मेरी भावनाओं की यही साथी है ।
~ spiritual lover

Read More