Quotes by Sourav Raj in Bitesapp read free

Sourav Raj

Sourav Raj

@souravraj446631


होली में रंग गुलाल लगाते हैं
मस्ती में पुआ पूरी खाते हैं
अपने क्या पराए क्या
हम सबको गले लगाते हैं
और दिल से उनको अपनाते हैं।

Read More

मुझको हर वो पल जी लेने दो
जो पल मैं जीना चाहूँ
फिर क्या पता
कल हो ना हो
मुझको हर वो खुशियाँ पा लेने दो
जो खुशियाँ मैं पाना चाहूँ
फिर क्या पता
ये खुशियाँ कल मिलेगी की नहीं
जो है मेरी अधुरी ख्वाहिश
आज उसे पुरी कर लेने दो
फिर क्या पता
कल मैं रहूं ना रहूं।

Read More

मेरे बस में होता तो -
मै तूझे अमृत पिला देता ,
मेरे बस में होता तो -
मै तूझे खुद से दूर न जाने देता -
अकसर तूझे सिने से लगाकर -
पलकों में छुपा लेता ,
मेरे बस में होता तो -
तूझे हर कष्ट से महरूम रखता ,
मेरे बस में होता तो -
दुनियां की सारी खुशियां -
तेरे कदमों तले रख देता ।

Read More