The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
"कागज़ रोते नहीं है रुला देते हैं... चाहे वह प्रेमपत्र हो, रिजल्ट हो या मेडिकल रिपोर्ट।" *"शब्द भी एक भोजन है* *शब्द का भी एक स्वाद है* *बोलने से पहले चख लीजिए* *स्वयं को अच्छा ना लगे तो* *दूसरों को मत परोसिये।"* किस्मत और हालात जब साथ नहीं देते तो उनकी भी सुननी पड़ती है जिनकी कोई औकात नहीं होती।"
*मर्द कौन है?* 🤔 *मर्द वो है जो खुद भूखा रहकर भी घर चलाता है, खुद के अरमानों को मारकर भी सबकी ख़ुशियाँ सजाता है… 💔👨👩👧👦 *मर्द वो है —* जिसकी मेहनत को फ़र्ज़ कहा जाता है, लेकिन उसके दर्द को कमज़ोरी समझा जाता है… 😔💭 *मर्द वो है —* जिसकी कमाई पर सबका हक़ होता है, लेकिन उसकी तकलीफ़ों का कोई साथी नहीं होता… 😞🕯️ माँ–बाप की सेवा 🙏 बहन की शादी 💒 बीवी के सपने 💍❤️ बच्चों का भविष्य 🎒✨ *उसकी पूरी ज़िंदगी ज़िम्मेदारियों में बीत जाती है…!!* 👨🧍♂️➡️💼🏠❤️
*वक्त* और *अपने* जब दोनों *एक साथ चोट* पहुँचाए तो इंसान बाहर से ही नहीं *अंदर से भी टूट* जाता है - soni
*"बेटे ने बाप को एक घड़ी गिफ्ट दी* *बाप ने एक गहरी बात कही* *बेटा कभी 'समय' भी दे दो" * *"एक समझदार व्यक्ति को* *उम्र भर केवल एक ही बात से ठगा जाता है...* *'तुम तो समझदार हो,* *तुम्हें तो समझना चाहिए'"*
*गहरी बात.. मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है.. चाहे वो दौलत हो, वस्तु हो रिश्ते हो, या जिंदगी.. *इंसान भी क्या चीज़ है* दौलत कमाने के लिए सेहत खो देता है.. सेहत को वापस पाने के लिए दौलत खो देता है..
🗓️ तारीख 🕰️* *कैलेंडर* हमेशा *तारीख* को बदलता है… पर एक दिन *ऐसी तारीख* भी आती है… जो *कैलेंडर को ही बदल* देती है। इसलिए सब्र रखें… *⏳ वक्त हर किसी का आता है… 💫* किमत- *गुण* और *गुनाह* दोनों की *क़ीमत* होती है... अंतर सिर्फ़ इतना है कि *गुण* की *क़ीमत* मिलती है 💎 और *गुनाह* की क़ीमत *चुकानी* पड़ती है ⚖️
*जीवन में* यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि कौन हमसे *आगे है या कौन पीछे!* यह भी देखना चाहिए कि *कौन हमारे साथ है* और हम किसके साथ...!!! 💖✨ *Good Morning* 🌄♥️🙏👍 जब किसी का वक्त आपसे *ज़्यादा क़ीमती* हो जाए ⏳ उस दिन उसे आदर सहित विदा कर दो 🙏 क्योंकि वो साथ रहते हुए भी जा चुका है 💔 अब आपके रोकने से नहीं रुकेगा 🚶♂️ *अतः — जो जा रहा है, उसे जाने दो 🍂*
💰 *पैसा* ऐसी चीज़ है जिसमें *छुआछूत* नहीं मानी जाती… 📝 एक *नोट* कसाई के *हाथों* से होते हुए ⛩️ *मंदिर* और 🕌 *मस्जिद* ✨ तक बिना *भेदभाव* के चला जाता है…! *कटना*,*पिसना* और अंतिम बूंद तक *निचोड़ा" जाना 🌿 *गन्ना* से बेहतर और कौन *जानता* होगा 😔 कि *मीठा* होने का *नुकसान* कितना है…!! ✨
*बच्चों में बचपन* जवानी में यौवन शीशों में दर्पण जीवन में सावन गाँव में अखाड़ा शहर में सिंघाड़ा टेबल की जगह पहाड़ा और पायजामे में नाड़ा *ढूँढते रह जाओगे* चूड़ी भरी कलाई शादी में शहनाई आँखों में पानी दादी की कहानी प्यार के दो पल नल नल में जल तराजू में बट्टा और लड़कियों का दुपट्टा *ढूँढते रह जाओगे* गाता हुआ गाँव बरगद की छाँव किसान का हल मेहनत का फल चहकता हुआ पनघट लम्बा लम्बा घूँघट लज्जा से थरथराते होंठ और पहलवान का लंगोट *ढूँढते रह जाओगे* आपस में प्यार भरा पूरा परिवार नेता ईमानदार दो रुपये उधार सड़क किनारे प्याऊ संबोधन में चाचा ताऊ परोपकारी बंदे और अरथी को कंधे *ढूँढते रह जाओगे।* 🙏🙏🙏 *सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें ♥️
*इंसान* होता है *प्यार* करने के लिए... *पैसा* होता है *उपयोग* के लिए... किन्तु लोग *प्यार पैसे* से करते हैं और *उपयोग* इंसान का करते हैं..! "वो दिन *बहुत अच्छे* थे *घड़ी* सिर्फ एक के *पास* थी और *समय सभी* के पास था अब *घड़ी* सभी के पास है पर *समय* किसी के पास *नहीं*"
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser