Quotes by simran bhargav in Bitesapp read free

simran bhargav

simran bhargav

@simranbhargav043702
(2)

गणतंत्र की गूंज:
चमके सूरज, चमके आसमान ,
लहराए तिरंगा ,हो हिंदुस्तान महान ।
वीरों की धरती ,बलिदानों की शान,
याद दिलाए 26 जनवरी का अरमान।

संविधान का दीप जलाए,
हर कोने में उजाला फैलाया ।
अधिकार मिले, कर्तव्य निभाएं ,
हम सब ने मिलकर अपने सपने सजाए ।

खेतों में खुशबू, शहरों में रौनक,
हर दिल में भारत की धड़कन ।
धर्म ,जाति सबको भुलाकर ,
,साथ बढे प्रकृति को अपनाकर।

चलो ,संकल्प ले इस बार ,
भ्रष्टाचार को करें हर बार ।
शिक्ष,ा क्षमता ,स्नेह का दीप जलाए,
हर गली मोहल्ले को स्वर्ग बनाए ।

गणतंत्र दिवस ,गर्व का दिन,
भारत मां के चरणों में हर क्षण।
आओ मिलकर तिरंगे को सलाम कर,
अपने भारत को सदा महान करें।

Read More

रक्त के रंग में है जीवन :—

ये जो है मासिक धर्म का सिलसिला,
इसमें छिपा है जीवन का काफिला।
नारीत्व का यह पहला कदम ,
हर लड़की के हौसले का परचम।

दर्द के साथ यह जो आता है ,
सहनशक्ति का सबक सिखाता है।
रोकता नहीं, थकाता नहीं ,
बल्कि नारी को और मजबूत बनाता है।

शर्म क्यों हो , ये तो प्रकृति का खेल,
हर लड़की को देता इसका मेल ,
गंदगी नहीं ,ये तो है पवित्र ।


SimranBhargav

Read More