Quotes by Shahbaj PATHAN in Bitesapp read free

Shahbaj PATHAN

Shahbaj PATHAN

@shakibpathan8200


scene 4 कॉफी शॉप में बातें करते हुए|

यश=हां, मैं भी सुपरवाइजर बनने के लिए बॉस के आगे पीछे घूम कर थक चुका हूं|
अभिषेक= मैं तो बॉस का चेहरा 10 मिनट भी नहीं देख सकता और ना देखना चाहता हूं तुम यश उसे दिनभर कैसे सह लेते हो|
यश= यह मत पुछ यार , यह दर्द तो मैं ही जानता हूं|
आकाश= इतनी ही तकलीफ है तुम सभी को तो तुम दूसरी जगह काम क्यों नहीं कर लेते इस काम को छोड़ क्यों नहीं देते|
अभिषेक = अरे अच्छा काम मिले तो अभी के अभी छोड़ दूं काम पर दूसरी जगह काम मिलता भी तो नहीं है और दूसरा मेरे emi और क्रेडिट कार्ड के बिल भी पेंडिंग है|
सना= मेरी भी सेम अभिषेक जैसी स्थिति है|

Read More

SENCE 3 कॉफी शॉप में|

निशा = आज संडे है चलो ! आज तो दीमाक को शांति मिली|
आकाश = मतलब?
निशा = अरे ! आकाश अब क्या बताऊं मैं तुझे कल बॉस ने मुझे बेवजह ही डांट दिया|
आकाश = बेवजह पर क्यूं ?
निशा = बॉस किसी और का गुस्सा मुझ पर निकाल रहा था|
आकाश = तुमने उसे कुछ कहा क्यों नहीं|
निशा कुछ कह ने ही तो नहीं देता ,कुछ बोल दिया तो काम से निकालने की धमकी देता है|
आकाश= क्या काम से निकाल देने की|
सना= यह सिर्फ निशा के साथ नहीं, यह तो मेरे साथ और हम सब के साथ हो रहा है|
अभिषेक= हां! सना मेरा भी दिमाग काम करना ही बंद हो जाता अगर और 5 मिनट बॉस की बढ़ बढ़ सुन लेता तो|

Read More

sence = 2

यह चारों एक दिन कॉफी शॉप में मिलने का सेट करते हैं| और अभिषेक आकाश को कॉल करके यह बात बताता है| आकाश भी आने के लिए तैयार हो जाता है|
सभी लोग कॉफी शॉप में बैठे हुए थे|
यहां पांचों बैठकर अपनी अपनी लाइफ और प्रॉब्लम के बारे में बातें करने लगते हैं|

Read More

आखरी बस Part - 1 (Novel)

sence =1

सबसे पहले हमे शहर और इमारतों का नजारा दिखाया जाता है,सभी लोग सुबह अपने अपने काम के लिए निकल ने की तैयारी में होते हैं|

इसी तरह एक ऑफिस में एक लडका दिखाया जाता है उस लड़के का नाम यश होता है|

और इसके 4 खास दोस्त होते हैं|
और इनके नाम अभिषेक,निशा,सना और आकाश ये होते है |

यश के ऑफिस में - यश के ऑफिस में बॉस एक-एक करके सभी लोगों को अंदर बुलाता है|
सबसे पहले निशा अंदर जाती है और बॉस उस पर चिल्लाने लगता है|
इसी तरह बाकी तीनों भी एक-एक करके अंदर जाते हैं और बॉस उन तीनों पर भी चिलाता है|

आकाश के इलावा तिनो यश के साथ ऑफिस में काम करते हैं|
आकाश इन लोगों से अलग काम करता था|
इसका काम इंटरनेट और वेबसाइट पर होता था|
एक तरह से आकाश कंप्यूटर हैकर था|

यह सभी दोस्त अपने रोजमर्रा के काम से तंग आ चुके थे| रोज-रोज के वही काम से ऊब चुके थे|

Read More