Quotes by Saurabh Shukla in Bitesapp read free

Saurabh Shukla

Saurabh Shukla

@saurabhshukla3319


#KAVYOTSAV -2
#politics


"नेताओं की सोच"

कर्ज माफी तो बहाना है,
हमको तो सत्ता में आना है ।
सत्ता में आके तुमको फिर सताना है,
फिर से भेड़िया बन, तुमको लोकतंत्र में डरवाना है।
तुम्हारे टैक्स का पैसा हमको चुराना है,
भैया,हम तो नेताजी हैं।
हमको तो सत्ता में आना है।
©saurabhshukla

Read More

#KAVYOTSAV -2

"राजनीतिक प्यार"

तुम बदल न जाना सर्दियों की इन हवाओं की तरह,
दिल्ली की लड़कियों की अदाओं की तरह।
राजनितिक पार्टियों की तरह तुम वादे न करना,
मिलने-मिलाने की बातें न करना।
बस दूर से ही मुलाक़ात करें,
आओ व्हाट्सएप्प पर बात करें।
कुछ टाइप तुम करो,कुछ टाइप हम करें,
कभी तुम नाराज न होना,कभी हम नाराज न हो।
लोकतंत्र की भांति, तुम जनता बनकर मेरा साथ देती रहना,
मै नेता बनकर तुम्हें बेवकूफ बनाता रहूँगा।
©saurabhshukla

Read More