Quotes by Sarita Sharma in Bitesapp read free

Sarita Sharma

Sarita Sharma Matrubharti Verified

@saritasharma200837
(245)

दिल भारी है आज, जी भर के रोने दो..
जागे हैं देर तक, हमें कुछ देर सोने दो..
आधे अधूरे ख्वाब जो, पूरे न हो सके..
एक बार फिर से नींद में, वो ख्वाब बोने दो..

Read More

चेहरे की मासूमियत पर ऐतबार तो है दिल को,
इन नज़रों में फरेब कितना है ये कौन जानता है..

-Sarita Sharma

बस यही मेरे मुताबिक ना हुआ दुनिया में,
इक मेरे हिस्से में तू कभी आया ही नहीं..

एक जो घर में रहा, मन को ना घर कर सका,
एक तू ख़्वाब से बाहर कभी आया ही नहीं..

सर्वोपरि प्रेमी शिव शंकर, सर्वोत्तम प्रिय पार्वती ।
सर्वश्रेष्ठ पति परमेश्वर शिव, सदा सुहागन पार्वती ।।
अद्भुत प्रेम की अद्भुत महिमा शब्दों में ना वर्णित हो ।
पुलकित मन है हर्षित जीवन नयन छवि है नयन ही दर्पण।
ऐस ही हो प्रेमी पृथ्वी पर जैसे है शिव पार्वती।।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..🙏

Read More

चलो फ़िर आज अजनबी बन जाएं..
तुम मांझा बन जाओ, हम पतंग हो जाएं..
प्रेम से बंधे और एक हो जाएं..
#पतंग

हां हर वक़्त तुम ही साथ होते हो..
हां हर वक़्त मैं तुमको महसूस करती हूँ..
पर कभी कभी जब मन उदास होता है..
जब कोई पास नहीं रहता,
जब कोई साथ नहीं रहता..
तो चाहती हूँ कि तुम्हारे गले लगकर,
किसी बच्चे की तरह रो दूँ..
तब अहसास होता है कि तुम नहीं हो...
तब महसूस होता है कि तुम नहीं हो...

-Sarita Sharma

Read More

तम्मनाओं की ख़्वाहिश में जाने कितना हम रोए,
नींदों में जागे है, और ख्वाबों में सोए..
इन ख़्वाबों की चादर को सीने दे ज़िन्दगी..
दो पल ख़ुशी के गुज़ार लेने दे ज़िन्दगी...

-Sarita Sharma

Read More

दो पल खुशी के गुज़ार लेने दे ज़िन्दगी..
बेपरवाही कभी-कभार लेने दे ज़िन्दगी..
किसी की आग़ोश में सुकूँ की दो साँसे,
एक पल तो उधार लेने दे ज़िन्दगी..

-Sarita Sharma

Read More

जिससे जुड़ चुके हों, तार सारे ही तसव्वुर के,
उसी से ही न जाने क्यूँ, हक़ीक़त की एक भी कड़ी नहीं जुड़ती..