Quotes by sandhya rathore in Bitesapp read free

sandhya rathore

sandhya rathore

@sandhya_rathore
(27)

इश्क़ साझा होता है
आधा तेरा
आधा मेरा
होता है !

मगर ऐसा
कम ही हुआ है
जब मैंने
ये इश्क़ का घूंट
तुझ संग पिया हो

चाहे झूठ सही
ये इश्क़
तुझ संग जिया हो !

#चाय #इश्क़

Read More

चाय?
कितनी किस्में
जानती हूं मैं ?
सुनो-
मैंने पी है
लारी वाली
स्टेशन वाली चाय
भूटान जापान की
नमक और मक्खन
वाली चाय!

बड़े लोगो संग
पी है
काली चाय
लेमनग्रास वाली चाय
दार्जलिंग की खास
लाख रुपए में
बिकने वाली चाय

मगर सच कहूं
सिर्फ तेरी कड़क
दूध वाली चाय
में इश्क़ का नशा है

#मैं_ज़िन्दगी

Read More

visit my blog
for Hindi / English poems and stories

www.sandhyarathorerasad.blogspot.com

इस चाय
और चाय के कप को
भला किसने
बताया होगा
कि इश्क़ के मौसम
में भी पतझड़ हुआ करते है ??

बहरहाल
जो हो ...

...
मगर तो
इश्क़ से इश्क़ है!!

Read More

चिड़ियों और
बुलबुलों की तादाद
मछलियों से
क्या ज्यादा होगी ?

यह तय करने के लिए
मैंने
चील और बगुलों की
गोष्ठी बुलाई है !!

#बसयूंहीं

Read More

कितने झूठ
बोले है मैंने
ये कहकर
कि मैं कभी
झूठ नहीं बोलती !!

#मैं_ज़िन्दगी

तुम्हारी अधजली
सिगरेट के स्टब
सहेज के रखना चाहा था
हमेशा !

क्या... तुमने सोचा कभी,
लिपस्टिक के दाग लिए
मेरे चाय के कप
सहेजते कभी !

नहीं ना !!

हाहाहाहाहा ...

जानती थी !!
#मैं_ज़िन्दगी

@saanjh_savere

Read More

तुम्हारा प्यार
अधूरा ही
अच्छा लगता है
क्यूंकि
लिख सकती हूं
अनगिनत कविता
कहानियां और किस्से
अलग अलग रंग
और मोड़ देकर

अनंत बार
उन्हीं पलों को
जी लेती हूं तुम्हें
नवालिकाओं में
मनचाहा मोड़ देकर
सुखद अंत दे
और तुम
हमेशा मेरे होते हो

अधूरा है
शायद इसलिए
पूरा है मेरा प्यार !

#मैं_ज़िन्दगी

@saanjh_savere

Read More

पता है तुम्हारी bullet कितनी पसंद है मुझे
आज बरबस ही याद आए हो तुम ...
कैसे ?
खुद ही देख लो मेरा इश्क़ चाय और तुम्हारा बुलेट ....

ऐसे इश्क़ का तो
बस एक घूंट ही काफी है !!

@saanjh_savere(Twitter)

#मैं_ज़िन्दगी

Read More

दूर रहकर ही करीब आने दो
पास रहकर तो रिश्तों में दरार आती है

#मैं_ज़िन्दगी

~संध्या राठौर