Quotes by Samir Saiyed in Bitesapp read free

Samir Saiyed

Samir Saiyed

@saiyedsamir5758


पप्पू भागा भागा डॉक्टर के पास गया।

पप्पू – डॉक्टर साब,

मेरे कान में मटर का पौधा उग आया,

डॉक्टर – ऐसा कैसे हो सकता है?

पप्पू – आप खुद देखिये डॉक्टर,

डॉक्टर – ये तो बड़ी अजीब बात है?

पप्पू – अजीब बात तो है ही क्यूंकि मैंने तो

टमाटर के बीज कान में डाले थे

डॉक्टर बेहोश।

Read More

बैंक कस्टमर सर्विस

कस्टमर:अगर मैं आज चेंक जमा करू तो वो कब क्लियर होंगा?

क्लर्क: 3 दिन में

कस्टमर:मेरा चेंक तो सामने वाली बैंक का है

दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों?

क्लर्क:सर प्रोसिजर टू फोलो करना पड़ता हैं ना सोंचो आप कही जा रहे हों और बाजु में ही शमशान हैं

अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे?

Read More

लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी

लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी

बंगाली आदमी बोला – हॉट

लड़की – थैंक यू डियर…

बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू

हम बोला आगे से हॉट

हमको थूंकना है।

Read More

बाहुबली के अपार सफलता को देखते हुए मै भारत सरकार से गुजारिश करता हु की.. हमारी भारतीय सेना के सारे सिपाहियो को हटा कर वहाँ साउथ के 10-12 हीरो को भेज देना चाहिए । नोट: ( रजनीकांत का उपयोग केवल विश्वयुद्ध में किया जायेगा)

??????

Read More

तेल में डूबे भटूरे और समोसे,

सल्फर के तेजाब वाले पानी के गोल-गप्पे,


एक ही पत्ती से कई बार बनी चाय,

डिटर्जेंट पाउडर वाला दूध,

धूल वाली सड़क पे खुले कटे फलों की चाट,

नाली किनारे बिकती सब्जियां,

कभी ना साफ हुई टंकी के प्याऊ का पानी,

खुजलाते हाथों की ढाबे की रोटियां,

मरे मच्छरों की चाशनी में डूबी जलेबियां

और सूखे दूध के नकली मेवे की मिठाई,

मुंह में भरा हुआ गुटखा, सिगरेट,शराब

जिन भारत वासियों का बाल भी बांका नहीं कर सके,

वह मेडिकल शाप पर आकर पूछते हैं कि इस दवा का कोई

साइड इफेक्ट तो नहीं।

???????

Read More

तुम्हें परेशान करने का कोई इरादा नहीं मेरा,
बस जी चाहता है हाल पूछ लू तुम्हारा ,
पर डर हमेशा की तरह कहीं तुम ये ना कह दो अभी " busy" हूं बाद में बात करते हैं।
Imran saiyed "Samir"

Read More

तुम्हें परेशान करने का कोई इरादा नहीं मेरा,
बस जी चाहता है हाल पूछ लू तुम्हारा ,
पर डर हमेशा की तरह कहीं तुम ये ना कह दो अभी " busy" हूं बाद में बात करते हैं।
Imran saiyed "Samir"

Read More

दूर जाकर आज वो पूछ रहे थे हमसे
की जिंदगी में कोई गम है क्या ?
हमने कहा आपके बिना हम जिन्दा है
ये कम है क्या ..!!
Imran saiyed "Samir"

Read More

बडी आसानी से दिलो से खेल जाते हैं ये लोग,
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा लेकर
खुद ही साथ छोड़कर
चले जाते हैं ये लोग....
???
Imran saiyed "Samir".

Read More

सूरज के बिना सुबह नहीं होती
चाँद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!! शुभ दिवस !!!!!
Imran saiyed "Samir"

Read More