Quotes by Rajshree in Bitesapp read free

Rajshree

Rajshree Matrubharti Verified

@r.j.artan1436
(91)

Dear Me,
क्या बच्चा जन्मने पर मां के चेहरे की सुकून भरी खुबसूरती देखी है तुमने?
बच्चा जब पहला शब्द बोले तो क्या माता-पिता की हंसी देखी है तुमने?
जब दादा–दादी अपने पोते के लिए ज्यादा ही फिक्र महसूस करें क्या वह बेचैनी देखी है तुमने?
क्या हंसी, सुकून, बैचनी को कभी गौर से देखा है तुमने? क्या इनके कारण खुबसूरती बढ़ती देखी है तुमने?
क्या कभी आईने में देखकर खुद को खूबसूरत कहां है तुमने?
क्रश के सिर्फ हंस देने मात्र से मन में खिलते गुलाब गालों पर खिल आए, क्या वह खूबसूरती देखी है तुमने?
जिंदगी से हताश होकर संघर्ष करने के बावजूद क्या पिता की मुस्कुराहट देखी है तुमने?
कहीं रंगी बिरंगी खूबसूरती है हर एक मोड़ पर बदल जाती है।
क्या कभी खुद को खूबसूरत माना है तुमने?
खूबसूरती किसी शब्दकोश का वाक्य नहीं वह तो बस हृदय से जुड़ी भावना है।
क्या वह भावनाए महसूस की है तुमने?


#Beauty

Read More

कितना कठिन है कुछ भी नया करना, चाहे फिर वे ग़लतियाँ ही क्यों न हों। मैं हमेशा नयी ग़लती करने बाहर निकलता हूँ, पर झोले में उन्हीं पुरानी ग़लतियों को बटोरकर वापस आ जाता हूँ।
मानव कौल

-Rajshree

Read More

बाते? कहा से शरू करे?
दुनिया में भूख–प्यास के बाद आने वाली कोई चीज जो अपने दिन को पूरा करती है वो है बाते।
कोई बोल देता है, तो कोई सिर्फ सुन लेता है।
कोई मन भर के बोल देता है, कोई मन में ही बोल देता है।
किसी के बोले बिना काम नहीं जमता,
कोई बिना बोले ही पढ़ लिया जाता है।
किसी की बुराई हो या भलाई होती बाते ही है।
बाते लह्मे बना देती है, बाते दोनों में ना हो तो भी लम्हा बन जाता है, आँखे जो बोल रही होती है।
कभी छुपाई जाती है कभी किसी बेजान पन्नो पे लिख उसे सहेजी जाती है।
और भी कही मायने लेकर चलती है बाते।
हर एक के लिए अलग मकाम होती है बाते।

Read More

सुकून भी कितना छोटा शब्द होता है।
सुरज के उगने से जितना सुकून नहीं मिलता वो सुकून सूरज के ढलते ही रजाई में मिल जाता है।
किसी जान पहचान वालो से यह कह, मैं ठीक हु की जगह अपनी पूरी जिंदगी एक अनजान के सामने खोल देने में कितना सुकून मिलता है।
जो कभी मुस्कुराता भी नहीं उसकी मुस्कान देख दिल को कितना सुकून मिलता है।
कोई बुजुर्ग सिर पर हाथ फेर दे तो कितना सुकून मिलता है।
ऐसे कही सुकून की मायने होते है, लोगो के जहन में लेकिन उसकी कोई खास परिभाषा नहीं होती।
पर इतने से ही मन भर जाता है की यह किसी का मोहताज़ नहीं होता।
एक आदमी के सर्वशक्तिमान होने के गर्व को चूर देने वाला शब्द होता सुकून।
और एक बात जो इसकी खास होती है,
जहा से हमे तलाश नही होती इसकी कही बार उसी के छाव में हमे यह मुस्कुराता हुआ मिल जाता है।
है ना! कितना छोटा शब्द सुकून?

Read More

जब ख़्वाबों का पीछा करने का संघर्ष छीन लिया जाता है तो मनुष्य या तो नैराश्य से भर जाता है या औरों को कमतर साबित करके जीवन ऊर्जा पाता है।

-मधु चतुर्वेदी (धनिका)

-Rajshree

Read More

लेखक एक अल्लहादायक सुबह, हाथ में चाय या कॉफी का मग, टेबल पर खुली पड़ी डायरी और उसमे हमारे उतरते हुए विचार।
वन सेकंड यह कोई आपकी कल्पना मात्र तो नही है ना ?
या लेखक के बारे में गलत धारणा, एक लेखक हर जगह लेखक होता है, उसका दिमाग कही भी किसी भी जगह चल सकता है। और हमेशा गलत जगह पर ही चलता है। जितने भी महान आइडिया राइटर की उपज होते है, वो ऐसी ही किसी जगह की देन होती है।

Read More

सुख म्हणजे नक्की काय असतं?
जो क्षण मनाला हवाहवासा वाटला त्याच्या
गुंगीत पुढचा विचार न करता मनाला झालेला अपवाद म्हणजे सुख.
सरतेशेवटी सुख हा फक्त मनाला झालेला अपवादचं.
भोगता आला तर आनंद नाही तर दुःखच म्हणावं
लागेल.

-R.J. Artan

Read More

If you love something, and you don't get it, leave it open to breathe for a while. If that thing comes back, it was yours. If it doesn't, it's never yours.

-R.J. Artan

एके दिवशी माझा श्वास बंद होईल.
नको विचार करूस की माझे प्रेम कमी होईल.
अंतर फक्त एवढे असेल,
आज मी तुझी आठवण काढत आहे,
उदया माझी आठवण तुला येईल.

-R.J. Artan

Read More

God grant me the Serenity

to accept the things

I cannot change, the Courage

to change things I can

and Wisdom

to know the difference.