Quotes by Pushpa Sharma in Bitesapp read free

Pushpa Sharma

Pushpa Sharma

@pushpasharma2171


खुद ही को हम, खुदा मान बैठे थे
जिससे सरोकार नहीं कोई , उसे भी अपना जान बैठे थे
बेइंतहा मोहब्बत की तुझसे ऐ जिंदगी
बेवजह ही तुझे, पाने की जिद ठान बैठे थे
तू तो कभी अपनी, थी ही नहीं
मुझे कभी अपने आगोश में ली ही नहीं
ये कैसी नादानी और मदहोशी थी मेरी
तूने तो कभी, मेरे दर्द की कीमत समझी ही नहीं



............ ✍️ पुष्पा शर्मा

Read More

तेरे उल्फत के रौशनी में
दुनिया मेरी, गुलजार हो गयी
तेरी यादों के पनाह तले
बेज़ार थी जो अब, हुस्ने बहार हो गयी



.......... ✍️ पुष्पा शर्मा

Read More

दिल के कोने में, बचपन की यादों को छुपाये रखना
मन के आँखों में, वो सपने सजाये रखना
ना जाने कौन - सी घड़ी, बिछड़ने का फरमान ला दे
अपनों के रिश्तों में, अपनी कोई तस्वीर बसाये रखना


रखी है तस्वीर तेरी, दिल के यादों में
छोड़ आए थे जो टशन, तेरे इरादों में
तुझे भुलाना मुमकिन ही नहीं
जी रहे हैं आज भी, तेरे- मेरे बीच के वादों में

........ ✍️ पुष्पा शर्मा

Read More