Quotes by Prachi Sharma Kaur in Bitesapp read free

Prachi Sharma Kaur

Prachi Sharma Kaur

@prachisharmakaur5757


हम ख़ुशफ़हमी में थे कि
रामराज्य लौट आया है
हम ख़ुशफ़हमी में थे कि
अब अत्याचारी के जलाए जाने का होगा उत्सव
हम ख़ुशफ़हमी में थे कि
सब परस्पर रहेंगे सौहार्द्र से
हम ख़ुशफ़हमी में थे कि गुंडे बदमाश
शासक के सुशासन से भयाक्रांत हो
भाग गए हैं सीमाओं के बाहर
हम ख़ुशफ़हमी में थे कि
अत्याचारियों को ढूंढ ढूंढ कर
मारी जा रही हैं गोलियां
हां हम ख़ुशफ़हमी में थे
सोए हुए अपने ही खोल में कि
हमारी नाक के नीचे से
हमारी ही बेटी को धर दबोचा
गली के कुत्तों ने
नोच -नोच कर बोटियाँ चबायीं
हम तो लेकिन ख़ुशफ़हमी में थे कि
तभी अंधेरी रात में
जला दिया उसे
हमारी नई व्यवस्था ने
ताकि बनी रहे हमारी ख़ुशफ़हमी
डॉ प्राची शर्मा

Read More

कोरोना बेलगाम
बेरोजगारी से युवा परेशान
अर्थ व्यवस्था धड़ाम.........
........
.........

लेकिन सत्य की जीत हुई
रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार
🙏🏻🙏🏻 ( सौजन्य से चीखती मीडिया)

Read More

कानून

भूख से बढ़कर कोई अपराध नहीं
भूख और ग़रीबी
दो बड़े अपराध माने जाते हैं |
सत्ता के गलियारों में-
बनते हैं कानून
इन अपराधों को मिटाने के लिए |
मंत्री, मिनिस्टर, वकील, जज
लंबे चौड़े शोध के बाद
निकालतें हैं
निष्कर्ष
असली अपराधी बस एक है-
गरीब |
फिर बैठती है सभा
कानून होता है पारित,
भूख़ और गरीबी के
असली गुनहगार को
मिटाने के लिए |
मंत्री के बनाए
कानून की
करता है उद्घोषणा
राजा-
आज से ग़रीब होना गैर कानूनी है|
जो ग़रीब होगा.. वो
मारा जाएगा
जयजयकार, शंखनाद
सुशासन के लिए
इतिहास में
इतना महान्  कृत्य
जय हो    
                        - प्राची शर्मा

Read More

"कानून", को मातृभारती पर पढ़ें :
https://www.matrubharti.com
भारतीय भाषाओमें अनगिनत रचनाएं पढ़ें, लिखें और सुनें, बिलकुल निःशुल्क!

Read More