Quotes by Binal Thakur in Bitesapp read free

Binal Thakur

Binal Thakur

@poetlaureate42gmail.com2703


Truth Untold

you'll never know
How much I loved you
you'll regret it One day
when time has passed
when you're sad...
or when you're lonely...
call my name
I'll be there
To erase away your sadness
I'll wash it away
With the hot tears
That flow from my eyes...

मंज़िल
तु वीं रानी, मैं वीं रानी
कौन भरेगा पानी

रब्ब बनाया, शायर बनाया
जो तु मुझे बोलो
अपुन वहीं करुंगा
अपुन वहीं लिखूंगा

रात में ‌‌रोशनी तू है।
नींद में अपना सपना भी‌ तु है।
मीठी मीठी बात करो मुझे
वो मैं दिल में संभालूगा।

कहीं न छोड़ मुझे
कभी न छोड़ मुझे
मन में तु मंज़िल हैं।
दिल में तु दिवानी हैं।
तेरा साथ मैं चाहूंगा।

तु है मेरि, तु ही मिली
सब भी तु है गीत
मंज़िल ये
शायर बनना ये मेरा मंज़िल
                 ये मेरा फैसला

मैं लिखूं मेरा मंज़िल
हाय सपना रें
हाय अपना रें

सब भी खुद को बोलो
जिंदगी की रास्ता है
मुझसे बड़ी ताकत न है।

Read More

लड़ना
सब जा रहा है
अब बीमार हो रहा हैं
कब लडूं डर से
अब न जा घर से
क्या संभाला मर के
ज़िंदगी से लड़ना तुझको न आता
इसलिए तुम अब सोता

तुम हो बेफिक्र, तुम हो बेख़याल
तुम हो बेफिक्र, तुम हो बेख़याल
तुम बनी बेख़बर
       

पहले तुम थी राज
अब हो सिर्फ तुम सांझा
लड़ना तुमको न आता
इसलिए तुम जाई, हम रोई
    
      कुछ करना मतलब मरना न
      करना मतलब लड़ना हो
      कोई ख़ाब न तुझे है ना रें
      इसलिए तुम सोई
      हमका क्या मर्ज़ी
      तेरा हो सारा ज़िद

करो या मरो
फैसला करने की हक
तुझको देती रब्ब
पर तुम क्यों इस्से बेकार बनती रें
       
         ज़िंदगी में लड़ना तुझको न आता रें
         इसलिए तुम अब बनि तारा
         क्यों छोड़ दीं तनु की सहारा
ज़िद छड़ों जिंदा रहो
ये मेरा थी दुआ, दुआ
पर तुम क्यों मौत की हुआ
      
        जान रब्ब की वरदान हूं
        नजाने जान को छोड़ती है क्या तुने

पहले तुम थी राना
अब क्यों बनि चन्ना
      
      पहले हो हमारा
      अब हो सिर्फ सितारा
      क्यों करती ये सारा
      ये गलती न यारा

जिंदगी से लड़ना तुझको न आता
इसलिए तुम बनि यार से याद
ज़िंदगी से लड़ना तुझको न आता रें

Read More