Quotes by Meena Rawlani in Bitesapp read free

Meena Rawlani

Meena Rawlani

@meenarawlani203130


ऐसे तुम रूख करते हो जैसे बेरुखी ही लगती हो
जितना हम याद करें तुम भूल जाते हो

हर बात याद दिलाया करें ऐसा मिजाज़ रखते हो
दिल की आवाज़ भी सुनते हो  फिर भी अनजान बनते हो

हमारी हर बात को दिल्लगी समझते हो
एक अजनबी बन जाते हो

हर रोज बदले बदले नज़र आते हो
हमारे दिल का हाल नहीं पूछते हो

हम शिकायत करते रहें sumi
इतना तुम इंतजार करते हो

Read More

ख़ामोश रह कर करेंगे तेरा हर जुल्म सहन हम
उफ तक नहीं करेगें जज़्बात ए बयां करने में हम
जो तुम्हें नहीं गवारा साथ
मुड़ कर भी न कभी जिन्दगी में झांकेंगे हम
good night

Read More

सुनो ना
पहली बार दिल ने पुकारा है तुम्हें धड़कन बड़ने लगी है मेरी
कैसे हाल ए दिल सुनाउंगी तुम्हें
क्या ख़ामोशी को समझ पाओगे
मेरी

-Meena Rawlani

Read More

नहीं रखना कोई वास्ता तुझसे अब
हारे दिल तो क्या रोना फिर अब
हमें तुम मिलो या ना मिलो
कोई गम नहीं
बात तुझसे हो ये जरूरी भी नहीं

Read More

प्यार तो तुम्हें भी हुआ था
यूं ही किसी से लगाव नहीं होता
कुछ तो पसंद आए थे हम भी
ऐसे ही कोई वक्त नहीं गुजारता
दिल में तस्वीर जरूर छुपाई थी
यूं ही हर रोज दीदार कोई नही करता
इंतजार के पल तुमने भी बिताए हैं
यूं ही कोई राह किसी की नहीं देखता
इश्क किसी अलग एहसास को नहीं कहते
ये तो वो शह है जो एक बार हो जाए
तो भुलाए नहीं भूलता
दिल की बातें तुमने भी थी
बस ज़माने के सामने हर कोई है डरता
ऐसे किसी से इजहार ए इश्क कोई नहीं करता

Read More

चुपके से आए तुम दिल में मेरे
दस्तक भी नहीं दी दिल ने तेरे
यूं बेबस हो गए देखकर तुझको
हारना पढ़ा दिल जान कर मुझको
ये दिल तो अमानत थी मेरी
क्या ऐसी खुमारी थी चढ़ी sumi
सोचने भी जरा दिया नहीं
अमानत क्यों चुराने लगे मेरी
मेरे होश से खोने लगे
मुझसे मुझको चुराने लगे

Read More

कुछ बातें मेरी अधूरी है सुनोगे ना
मुलाकातों का दौर अभी चला नहीं
कभी मिलोगे ना
दिल का आंगन मेरा सूना है
इसमें तुम्हारा नाम लिखना है ना
इन आंखों को सिर्फ़ तेरा दीदार चाहिए
हसरत पूरी करोगे ना
जब भी तुम्हें पुकारेंगें
आवाज हमारी सुनोगे ना
दिल के दरवाज़े पर दस्तक दी है
ख़्वाब हमारा मुकमल होगा ना

Read More