Quotes by MANISH PAREEK in Bitesapp read free

MANISH PAREEK

MANISH PAREEK

@manishpareek6817


वो इस हद तक समझ गई थी मुझे
उसको यह भी समझ आगया था कि मेरा महल बनने में थोड़ा और वक्त लगेगा, तो फिर वो किसी का अच्छासा घर देख के रुक गई।
- MANISH PAREEK

Read More

मुझे प्रेम में बस इतना चाइए, परेशान होऊ जब भी महबूब का माथा चाइए!

.

मनीष महोब्बत डुंड रहे थे हुस्न के दरबारो में पर वो केद पड़ीं थी दिल तखानों में।

इश्क़ का यह उसूल भी कमाल है मनीष जिशे हम जान समझते थे आखिर कर वही बेजान निकले।

#इश्क़
जो कहते थे कि हमे इश्क़ है तुम से उन्हें कहदो की अब जरा अदब से फ़रमाये इश्क़ के पहलू। क्योकि अब हमने भी इश्क़ करना छोड़ के कागज कलम औऱ किताब पकड़ ली है। लिखने लगे अगर हम तो, तुम्हारे इश्क़ की औकात लिख देंगे। अमावस की वो शाम लिख देगें, चाँदनी वो रात लिख देंगे, जो हुई वो मुलाक़ात लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे,सावन की वो बरसात लिख देगे, जो तूने की वो हर बात लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे,जो तेरे संग सजाएं वो हर ख़्वाब लिख देगे,तेरे हुस्न का हर राज लिख देगें,तेरे हर पहलू में अपना हाल लिख देगे,हमें मत समजाओ मनीष इश्क़ के उसूल क्या है,हम इश्क़ में तुम्हारी औक़ात लिख देगे।
#Manish #Pareek
#Blenkpage
#If_you_like_my_poems_plz_follow_me_and_spurt_me .
#thanks

Read More

आशा करता हु यह कविता आप को पसंद आएगी। ओर इस मे कोई त्रुटी हो तो मुझे क्षमा करना। आप सब हमसे बड़े है तो आप के आशीर्वाद के साथ मे सुरु करना चाहता हु आप का आशीर्वाद हमेसा मुझे पे बनाए रखना। यह कविता में अपने पिता जी के चरण कमलों में समर्पित है।
*#पद चिन्ह*
जिन के पद चिन्हों पर चलकर मेने खड़ा होना सीखा, जिन के पद चिन्हों पर चलकर मेने चलना सिखा,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही वाणी में मिठास आई,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर होटो पे मुस्कान आई,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर अच्छा लिखना सीखा,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही विपरीत हालातों से लड़ना सीखा,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही परिवार को जोड़ना सीखा,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही मेने भावनाओं को टटोलना सीखा,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही मेंने आशाओं के बीज बोए,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही सारे सपनें सच होये,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही अपने माता पिता के चिराग होये,
जिन के पद चिन्हों पर चलकर ही सफलता अपने कदमो में हुई,
उन के पद चिन्हों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम।
#मनीष -पारीक
#Blenkpage

Read More

भाषाओ का अनुवाद किया जा सकता है भावनाओ का नही उन्है तो बस महसूस करना पड़ता है।
#Manish_pareek
Blenkpage

.

.