Quotes by Kridha in Bitesapp read free

Kridha

Kridha

@kridhakahaniya4704


मेरा उससे रिश्ता निराला है,
मैं मोर मुकुट हूं उसकी , वो मेरा बंशी वाला हैं

_Kridha

उस खुदा से ,
जिसने जुदा किया मुझे मेरे प्यार से,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने लूट लिया मेरा सब कुछ इस जहा से,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने मेरी जिदंगी को बेरंग कर दिया,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने मुझे अन्दर तक तोड़ दिया ,

मैं सवालों के उलझन में कब तक रहूं
क्यो सवाल ना करूं उस खुदा से...........

_Kridha

Read More

ख़ुद की जिदंगी से तो दुःखी हैं ,औरों की शिकायते करते हैं,
ये वो लोग होते हैं , जो दूसरों की बातों पे जज और ख़ुद की बातों पे वकालत करते हैं

_Kridha

Read More

बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहिए,
फ़िर चाहें वक्त बदले , हालात बदले ,
इंसान बदले या चाहे परिस्थिति .......……

_Kridha

अंधेरी कश्ती का भयानक तूफान हूं ,
तुम संभल के चलना , मैं बहुत बुरा इन्सान हूं.....

_Kridha

काश और आस में ही ज़िंदगी निकल जाती हैं ,
कुछ लोग कमान से तीर चला देते हैं ,
कुछ लोगो के हाथों से कमान ही छूट जाती हैं,
जो करना हैं आज - अभी कर लें,
इस तरह ना बैठ बंदे , हाथ पे हाथ रख कर,
वर्ना कभी रेत की तरह,
और कभी पानी की तरह बह जाती हैं ज़िंदगी,

_Kridha

Read More

जाता दिसंबर, आती जनवरी
कुछ यादें पुरानी, कुछ उम्मीदें नयी सी....

_Kridha

मैं चाहता हूं , खुदा तू मिल मुझे कही,
मैं पूछूं तुझसे बस इतना , जो था मेरा वो , तो मुझे मिला क्यों नहीं

_Kridha

मैं अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी को मानती हूं,
क्योंकि फूल होना मूर्ख नहीं , इसका अर्थ खूबसूरती भी होता हैं ।

_Kridha

Read More

मैं बंदा हूं बेरोजगार सा ,
कुछ समझ नहीं पाया हूं,
एग्जाम की तैयारी करू ,
या रद्द करने की सिफारिश करू,
रोज़ सुबह नए सपने लेकर,
उठता हूं मैं एक अरमान से,
परीक्षा चाहें कैसी हों,
रद्द करो या वापिस करो पर मेरा समय ना बर्बाद करो,
कभी लगाते हो याचिका तुम लोग,
कभी हड़ताल पे जाते हो,
किसकी गलती मैं निकालू,
हर तरफ़ से हारा हूं,
मैं बंदा हूं बेरोजगार सा ,
कुछ समझ नहीं पाया हूं,
_Kridha

Read More