Quotes by Kartik s in Bitesapp read free

Kartik s

Kartik s

@kartiks9006


भिक मांग कर भी कितना आंनद है
जब लेना ही इश्क़ का नाम है।
यादों में खुद लिख रहा,
की हम कितने दुनियां से गुमनाम हैं।।

Read More

जुल्फों का उसके चेहरे पे गिरना,
इस अंदाज़ से ,हर फरियाद भुला देता है
दरबार _मंदिर _दरगाह का एक हो जाना
वो एहसास एक पल में करवा देता है

उसका हांजी करके बात करना,
उसके दिल के करीब कर देता है
उसकी आखों का मेरी आखों को चुराना,
उसके प्यार में मदहोश कर देता है

Read More

मैं कभी पागल हो जाऊं
तो बस मुझे उसके दरबार छोड़ दो।

ये आखरी ख्वाइश होगी मेरी
बस मुझ पर ये एहसान कर दो।

हर पल में उसका नाम,
मेरे नाम के साथ जोड़ दो।

मेरी बरबादी की खुशी भी
कोई उसके शहर जाके बोल दो।

मेरा सिना जल रखा दर्द से,
कोई उसको ये खत दे दो।

वो चुमले इस खत को,
कोई ऐसी दुआ कर दो।

दरिया इश्क़ के उसके ,
कहीं अलावा मैं डूबा नहीं
ये खबर कोई उसके कान में बोल दो।

मजार बन जाए मेरी उसकी वजह से,
कोई ऐसी ज़मीन का मुकदमा दर्ज़ कर दो।

Read More

#mother love♥️✍️