Quotes by Kalpana Saxena in Bitesapp read free

Kalpana Saxena

Kalpana Saxena

@kalpanasaxena6756


#पीड़ा

मन की पीड़ा जो कह पाती,
ऐ पीड़ा तुम न होती साथी,
न डूबती उतरती तुम्हारे सागर मे,
जो तुम मेरे लब तक चली आती।
दोष तुम्हारा भी नही पाती,
विधि का लिखा कैसे मैं टाल पाती,
गर तुम ना होती मेरी साथी,
मैं तो दुनिया मे तन्हा रह जाती।
अब तो दिल मे समा गई हो,
तभी तो मुझे तुम भा गई हो
तुम तो निर्मम जीवन का उपहार हो,
तब ही तो तुम मुझे पा गई हो।

Read More

#एहसास
शब गुज़रती गई आहों औऱ कराहों बीच,
हम आसमा के फलक पर रोशनी के
दीदार का इंतज़ार करते सिसकते रहे,
सहर के इंतज़ार मे तड़पते रहे।

Read More

शून्य# अपरमित संसार मे महत्व है शून्य का
शून्य बिना गणित शून्य होता है।
आध्यत्म मैं भी शून्य का महत्व बढ़ा
आगे भी शून्य पीछे भी शून्य है शून्य।
शून्य बिना दुनिया भी शून्य/शून्य।

Read More

#विभिन्न जिस प्रकार #विभिन्न रंगों से मिल कर एक इंद्रधनुष बनता है उसी प्रकार #विभिन्न जाति, भाषाओं, धर्मों औऱ रीति रिवाजों वाले लोगो से मिल कर मेरा देश बनता है जिसको हिंदुस्तान कहते है।

Read More

#नारी

वो हर बार टूटती है बिखरती है,
       ओर वो बार बार जुड़ती है।
  घर बचाने की एक ही,
       तरक़ीब उसे आयी है।
  फिर भी इस दुनिया मे,
       वो किसी की अपनी,
  कहाँ बन पाई है।
        जन्म लिया उस घर भी,
  ब्याह कर आई उस घर भी
        #नारी तो बस पराई है
  यह दुनिया उसका यह,
        दर्द कहाँ समझ पाई है।

Read More

मूल्य#
समय बढ़ा बलवान है वो ही जाने मोल

जो समझे वो ही बनाए इसे अमोल

मूल्य जानो तो हो जाओ अमूल्य

समय मूल्यवान जान लो तो हो जाओ अतुल्य।

Read More

सवाल# हर सवाल का एक जवाब होता है
कुछ सवाल सुलझ जाते है,
कुछ सवाल हल ढूंढ़ते उलझ जाते है
इस उलझन व सुलझने के
बीच ही का नाम ही जिंदगी है।

Read More

#निष्क्रिय ----- जबसे आया कोरोना कर गया अधिकांश व्यक्तियों को निष्क्रिय, कैसे काटे दिन भर है यही रोना।नारियों को कर रहा ये कोरोना परेशान हाय कब हटेगा ये कोरोना? बेचारी है परेशान है हो गई हैरान कब जाएगा यह लॉक डाउन कब तक रहूँगी सक्रिय समझ न पाये अपनी सखियों से मिल कर बिचारि बतिया भी न पाए।परेशान है पुरुष वो भी घर के कामों मे उलझ कर गृहणी का कब तक हाथ बटाए,।🤔🤔

Read More

गुज़रे जमाने मे ना झाकों ए दिल ,
वहां बड़े फ़साने मिलेंगे।
फ़सानो में उलझ कर तुम्हें
वहां दर्दोगम के पैमानें मिलेगें।
पैमानें जो छलके तो तुम्हें ,
ज़ख्म पुराने मिलेंगे।

#अतीत

Read More

अतीत के गर्त में बहुत कुछ छिपा रहता है उसे याद ना करें, सब भूल कर आगे बढ़े सुनहरा भविष्य आप का इंतजार कर रहा है।वर्तमान मे कुछ ऎसा करे कि आप का दामन खुशियों से भर जावे।
#अतीत

Read More