Quotes by Dev Borana in Bitesapp read free

Dev Borana

Dev Borana

@devborana7116
(11)

माना कि सफर मुश्किल है लेकिन जिद है उस पार जाने की , काँटो का बहाना कर बीच रास्ते से वापस लौटूं वो मुसाफिर नहीं हूं मैं ।

Read More

सही मे यारों जब परिवार साथ मे होता है ना , तो ऐसा लगता है जैसे मेरे हर दुःख दर्द की दवा मेरे साथ है ।

भूल जाइये इस *" कोरोना "* नाम के *शब्द* को और न्यूज़ को, अपने आपको सकारात्मकता की ओर ले जाइए , *

मानसिक तनाव* मत लीजिये आप जहाँ है वहाँ सुरक्षित है बस guidelines का पालन करीये ।

मास्क पहनिये, 2 गज दूरी का पालन करीये , sensitization का ध्यान रखे ।

मनोविज्ञान के अनुसार मानसिक तनाव इंसान को खा जाता है इसलिए सकारात्मक रहिये , खुश रहिये , परिवार के साथ रहिये , योग करीये, कसरत करीये , अपने आप को निरोग कीजिये ।

हम नहीं हारेंगे, हारेगा तो कोरोना
- देव बोराणा

#कोरोनाहारेगाहमजीतेंगे #कोरोनाकोहरानाहै

Read More

हम भी एक *product* की तरह है जिस प्रकार एक *product* की *quality, specifications* और *configuration* होते है उसी प्रकार हममे हमारे *manners, thoughts* और *आदतें* होती है । *product* उसकी *quality* की वजह से *बाजार* में *जाना पहचाना जाता* है और *बिकता* भी है उसी प्रकार *मनुष्य* उसके *विचार* व *गुणवत्ताओ* के कारण *valuable* होता है और *value* पाता है ।

Read More

जब जब शहर में विपदाएँ आयी है तब तब हम अपने गांव की गोद मे आये है , संभल रखा है उसने हमको बड़े हालातों से ।।
#मेरागाँवसबसेप्यारा

Read More

झूठ का कोई भविष्य नहीं वो आपका आज शायद सुखद करे पर कल तो बिल्कुल नहीं ।

महामारी के एक साल बाद भी दवाई नहीं मिल रही है तो डॉक्टर को गाली मत दो ! अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर को मत मारो ,

डॉक्टर को वोट नहीं दिया था तुमने हम हॉस्पिटल के लिए लड़े ही कब थे ?

हम तो मंदिर-मस्जिद के लिए लड़े थे , जो आज बन्द है ।

अस्पतालों के लिए लड़ते तो आज तस्वीर शायद कुछ अलग ही होती !!

#coronaalert #savedoctor

Read More

#कोरोनसेसावधान

सुनकर सुनते ही रह रहे है मेरे कान, चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते , ये आवाज करती हुई एम्बुलेंस जो किसी न किसी के अपने को ले जा रही है , ध्यान भटकाना चाहू लेकिन फिर वहीं आवाज , शहर में रहूं तो फिर वही डर ,  घर माँ की गोद मे रहूं लगे वही शहर , आज श्मशान में line लगी है ,  तू समझ जा इंसान कही कल तू भी उस line में ना हो । घर पर रहो सुरक्षित रहो और बाहर जाते हो तो मास्क का उपयोग जरूर करे ।
सभी से एक ही विनती है कि सरकार द्वारा जो वैक्सीन (टीकाकरण) दी जा रही है वो ले और आवश्यक कार्य  हो तो ही बाहर निकले ।

एक बार जरूर पढ़ें ।
अच्छा लगे तो और लोगों तक share करे ।
#कोरोनासेबचाव

Read More

🌻🌹🌹🌻🙏

*हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत) _2078_ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं*

*चैत्र शुक्ल प्रतिपदा*

🙏🌻🌹🌹🌻🙏

Read More

भूले नहीं है सब कुछ याद है जब राहों पे कभी मिलेंगे तब खूब बातें करेंगे और रोयेंगे।