The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
माना कि सफर मुश्किल है लेकिन जिद है उस पार जाने की , काँटो का बहाना कर बीच रास्ते से वापस लौटूं वो मुसाफिर नहीं हूं मैं ।
सही मे यारों जब परिवार साथ मे होता है ना , तो ऐसा लगता है जैसे मेरे हर दुःख दर्द की दवा मेरे साथ है ।
भूल जाइये इस *" कोरोना "* नाम के *शब्द* को और न्यूज़ को, अपने आपको सकारात्मकता की ओर ले जाइए , * मानसिक तनाव* मत लीजिये आप जहाँ है वहाँ सुरक्षित है बस guidelines का पालन करीये । मास्क पहनिये, 2 गज दूरी का पालन करीये , sensitization का ध्यान रखे । मनोविज्ञान के अनुसार मानसिक तनाव इंसान को खा जाता है इसलिए सकारात्मक रहिये , खुश रहिये , परिवार के साथ रहिये , योग करीये, कसरत करीये , अपने आप को निरोग कीजिये । हम नहीं हारेंगे, हारेगा तो कोरोना - देव बोराणा #कोरोनाहारेगाहमजीतेंगे #कोरोनाकोहरानाहै
हम भी एक *product* की तरह है जिस प्रकार एक *product* की *quality, specifications* और *configuration* होते है उसी प्रकार हममे हमारे *manners, thoughts* और *आदतें* होती है । *product* उसकी *quality* की वजह से *बाजार* में *जाना पहचाना जाता* है और *बिकता* भी है उसी प्रकार *मनुष्य* उसके *विचार* व *गुणवत्ताओ* के कारण *valuable* होता है और *value* पाता है ।
जब जब शहर में विपदाएँ आयी है तब तब हम अपने गांव की गोद मे आये है , संभल रखा है उसने हमको बड़े हालातों से ।। #मेरागाँवसबसेप्यारा
झूठ का कोई भविष्य नहीं वो आपका आज शायद सुखद करे पर कल तो बिल्कुल नहीं ।
महामारी के एक साल बाद भी दवाई नहीं मिल रही है तो डॉक्टर को गाली मत दो ! अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर को मत मारो , डॉक्टर को वोट नहीं दिया था तुमने हम हॉस्पिटल के लिए लड़े ही कब थे ? हम तो मंदिर-मस्जिद के लिए लड़े थे , जो आज बन्द है । अस्पतालों के लिए लड़ते तो आज तस्वीर शायद कुछ अलग ही होती !! #coronaalert #savedoctor
#कोरोनसेसावधान सुनकर सुनते ही रह रहे है मेरे कान, चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते , ये आवाज करती हुई एम्बुलेंस जो किसी न किसी के अपने को ले जा रही है , ध्यान भटकाना चाहू लेकिन फिर वहीं आवाज , शहर में रहूं तो फिर वही डर , घर माँ की गोद मे रहूं लगे वही शहर , आज श्मशान में line लगी है , तू समझ जा इंसान कही कल तू भी उस line में ना हो । घर पर रहो सुरक्षित रहो और बाहर जाते हो तो मास्क का उपयोग जरूर करे । सभी से एक ही विनती है कि सरकार द्वारा जो वैक्सीन (टीकाकरण) दी जा रही है वो ले और आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकले । एक बार जरूर पढ़ें । अच्छा लगे तो और लोगों तक share करे । #कोरोनासेबचाव
🌻🌹🌹🌻🙏 *हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत) _2078_ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं* *चैत्र शुक्ल प्रतिपदा* 🙏🌻🌹🌹🌻🙏
भूले नहीं है सब कुछ याद है जब राहों पे कभी मिलेंगे तब खूब बातें करेंगे और रोयेंगे।
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser