Quotes by Chetan in Bitesapp read free

Chetan

Chetan

@chetan3648


किसी ने कहा, "शायर साहब, आपका अच्छा है... जिसे चाहे अपने दिल की बात शायरी में कह देते हों..."

मैंने कहा, "एक बात बताइए जनाब, जब आप किसी को अपना दर्द सुनाते हों तो सामने वाला क्या करता है?"

उसने कहा, "जितना हो सके उतना सहारा देता है... क्यों?"

मैंने कहा, "क्योंकि, जब हम अपना दर्द सुनाते हैं तो सामने वाला 'वाह वाह' करता है और चला जाता है"

" वाह वाह... क्या बात है साहब...", कह के वो चला गया...

Read More

सोचता हू, कि वो क्या सोचती होगी?
अनाथालय में जो बच्ची पलती होगी

किसकी गोद में सर रख कर सोती होगी?
रात के अंधेरे में वो अकेले रोती होगी

दरवाजे पे खड़ी रहकर किसका इंतजार करती होगी?
शाम ढ़लने के साथ, चेहरे पर उदासी हावी होती होगी

"मैं गलती हू किसी ओर की", वो समझ पाती होगी?
बेकसूर होने के बावजूद, चुप चाप सज़ा काटती होगी

"कोई गोद लेने आया है", सुनकर खुश हो जाती होगी?
सहेली को ले जाते देख, अपनी किस्मत को कोसती होगी

दूसरी सुबह, फिरसे वहीं दरवाजे पे खड़ी राह तकती होगी
आयेंगे फ़रिश्ते, ले जायेंगे घर, यही उम्मीद फिर लगाती होगी

सोचता हू, कि वो क्या सोचती होगी?
अनाथालय में जो बच्ची पलती होगी

- 🙋🏻‍♂️

Read More

.

😔

.

💖

तुम्हारे लिए मेरे प्यार का ONE WAY ⚠️

अक्सर दिल में TRAFIC जाम कर देता है ❣️

कभी कबार वो पूरी रात बात कर लिया करती थी,

हा, कभी कबार वो सिर्फ मुजसे प्यार कर लिया करती थी... ?