Quotes by अनुभूति अनिता पाठक in Bitesapp read free

अनुभूति अनिता पाठक

अनुभूति अनिता पाठक

@babalikumari31gmail.com1450
(46)

https://youtu.be/Gpj1JidAxWI

अगर आप भी 90s के ज़माने के हैं तो ये कविता ज़रूर सुनिए... दिल को छू जायेगी ये दावा है मेरा

हम जितना भी खुद से
अलग कर लें किसी को
वो कभी भी हमसे पूरी तरह
जुदा नहीं हो पाता
रह जाता है वो थोड़ा सा ही सही
जाते - जाते भी थोड़ा सा
ज़हन में ही कहीं
हमारी आत्मा से जुड़ जाता है
लाख कोशिश कर लो फिर भी
अलग नहीं हो पाता
जब तलक हम जीते हैं
थोड़ा - थोड़ा वो भी
ज़रूर कहीं जी रहा होता है
हमारे संग..!

-अनुभूति अनिता पाठक

Read More

-अनुभूति अनिता पाठक

जब तक पूरा था तो सजाया गया
अधूरा होते ही वो बेकार हो गया
गुलाब ही तो था हर हाल में वो
कभी कचड़ा तो कभी हार हो गया
ज़िंदगी भी कुछ ऐसे लोगों से मिलवाती है
जो उनको ठीक लगे तो रिश्ता है
और नहीं तो बस एक व्यापार हो गया
राह चलते मिल जाते हैं कुछ दरख़्त मुझसे
कभी छांव दिया करते थे जो राहगीरों को
आज सूखी टहनियां गवाह हैं उसके हरे होने की
बूढ़ा होते ही वो शहर से बेजार हो गया

यूं हीं ....😊
अनिता पाठक

Read More

ये पूनम का पूरा चांद
तेरे शहर से भी तो पूरा ही दिखता होगा ना
जैसे मैं रुक जाती हूं इसे देख
तू भी एक पल को कहीं ठहर जाता होगा ना
ये चांद कोई भेद भाव नहीं करता
जितना मेरे पास है उतना ही तुम्हारे पास भी है
वो एक हूक जो मेरे दिल में उठती है
कहीं एक धुआं तेरे ज़हन में भी उठता होगा ना

-अनुभूति अनिता पाठक

Read More

जिसे आप समझते हैं शायरी हमारी
वो कुछ छुपे हुए जज़्बात हैं
कुछ बिखरे हुए से ख़्वाब हैं
जिन बातों को हम हर जगह कह नहीं सकते
यूं समझ लीजिए कि
वही अनकहे अल्फाज़ हैं

-अनुभूति अनिता पाठक

Read More

https://youtu.be/Hy-zdRplDpQ

प्रेम कविता जो दिल को छू जायेगी

आपको सुनने वाले तो बहुत मिल जायेंगे
बात तो तब बने
जब कोई समझने वाला मिले

-अनुभूति अनिता पाठक