The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
कभी खोया कभी पाया ऐ जिन्दगी तुझे न अपना बना पाया -अर्चना यादव
बड़ी उदास सी है ज़िन्दगी कोई मिला नहीं जिसकी करूं बंदगी न जाने क्यूं उदास सी है ज़िन्दगी...
बहुत दिनों बाद मिले हैं कुछ अपनी सुनाने कुछ सुनने बहाने कि बहुत याद किए हैं जब तुम रूठे थे सबसे छुपे थे... -अर्चना यादव
दिन बीता महीनें बीते अब साल बीतने वाला है लाख जतन किए तुझे पाने का जैसे तू मेरे जीने का सहारा है। नम्बर मेरा ब्लॉक किया था क्या बताऊँ की कैसे कैसे कॉल किया झूठ बोलकर मोबाइल लिया साथ में बैठी बस की लेडी से राह चलते एक भिखारन मिली झट कॉल किया मैंने तेजी से ढूढा एक पीसीओ बूथ मिला फिर झट से तुझे मैंने कॉल किया पूरी कविता पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग hindifeels.com पर जायें अगर मेरे सृजन ने थोड़ा सा भी प्रभावित किया हो तो कृपया लाइक करें कमेंट और शेयर करें साथ ही जीमेल आइडी से लिंक करके सब्सक्राइब भी कर लें ताकि जब मैं अपनी बार कुछ लिखूँ तो नोटिफिकेशन मिल जाय याद रखिए आप की सराहना हमें उत्साहित करेगी😊😊😊😊
हारी हुई प्रेमिका..... बहुत जल्द आ रही... -अर्चना यादव
https://youtu.be/P6xBPJ3eVVE Keep support💐💐💐 and like share and subscribe🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सुनो ना मुस्कुराना मत भूलना- श्रृंगार रस प्रधान हिन्दी कविता लिखा था एक कमेंट में. अरुणेन्द्र दिल्ली का एक कवि है जो आधुनिक समय का सबसे फेमस कवि Youtuber है जिसने Instagram पर एक लाइन post की थी सुनो ना मुस्कुराना मत भूलना जिसके कमेंट में मैंने पहला भाग लिखा था बाद में इसको और विस्तार दिया. शब्दों का जाल कितना प्रभावित किया कमेंट रूप में जरूर बताएं और अगर कुछ कमी लगे तो वह भी जरूत बताएं मैं अवश्य उसे सुधारने की कोशिश करूंगी…. और ऐसी ही कविताएं कहानियां पढनेेकेे लिए कृपया हिन्दीFeels.com » Express what you Feel पर क्लिक कीजिए और कमेंट्स मेें हमें अपना अनुभव बताइए सुनो ना मुस्कुराना मत भूलना ।। जो प्यार करे तुमसे उससे दिल लगाना मत भूलना ।। नफरत है नज़र में उसके जान के भी गले लगाना मत भूलना ।। जो प्यार से कभी लगालूँ गले से तो जानेमन शर्माना मत भूलना ।। सुनो ना चलो साथ मिलके एक दुनिया बसाएं जहाँ तुम हो मैं हूँ और हों प्यार की हवाएं जहाँ तुममें मैं रहूँ मुझमें तुम रहो जहाँ हों ना कोई भी सजाएँ चलो मिलके एक दुनिया बसाएँ ।। देखो ना ये प्यार मेरा कुछ चाहने लगा है तुम दूर ना हो रब से माँगने लगा है जो प्यास है जन्मों की तुम्हें छूने की पाने की तुम हो जो मेरे पास तो दिल मचलने लगा है ये मेरा प्यार कुछ चाहने लगा है ।। करो ना ये प्यार सारी उम्र मुझे इंतजार मेरा खत्म कर बाँहों में भरो मुझे वक्त बीत रहा न जाने क्यूं बेइमान सा आस है इंतजार है अब हो रहा ना सब्र मुझे ये प्यार सारी उम्र मुझे ।। चलो ना कहीं दूर बनाएं आशियाना एक प्यार का जहाँ शांति प्रेम साथ हो काम हो ना व्यापार का मन करे तो खेलूँ कूदूँ तुमको लेके पगली होऊँ जहाँ दखल ना हो संसार का रीति रिवाज का दूर बनाएं आशियाना एक प्यार का ।। समझो ना मुझे और मेरे प्यार को मेरी चाहत को इसरार को क्यों रूठे हो अनजान बने अपरिचित मेहमान बने मैं दासी तुमरी प्यार मेरे मेरी दुनिया और संसार मेरे क्या खता हुई जो चले गए अब खतम करो मेरे इंतजार को ।। जानो ना तुमसे प्यार भी है तुम्हारी चाह भी है हर साँस पे लिखा तुम्हारा नाम ही है हाँ दुनिया की सांसारिक हूँ तुम मेरे लिए आध्यात्मिक हो फिर भी मेरा प्यार गुमनाम ही है तुमसे प्यार भी है तुम्हारी चाह भी है ।। कहो ना मैं तुम्हारी ज़िंदगी हूँ तुम्हारी बंदगी हूँ तुम चाहते हो जो मैं वैसी सादगी हूँ जी ना सकोगे तुम मेरे बिना मरने ना दूँ मैं वो अवारगी हूँ मैं तुम्हारी ज़िंदगी हूँ तुम्हारी बंदगी हूँ ।।
https://hindifeels.com/सुनो-ना-मुस्कुराना-मत-भूल/ This is my new poem please visit here and read my blog if you like then please like comment and share your friends family and contact social media etc. And please also subscribe so that when I upload the next post, you get a notification, for this your Gmail ID is just necessary
गुनाह किया जो तुम से प्यार किया तुम थे ही कि खुद को रोक ना सकें पर प्यार वो प्यार नहीं था जो मैंने चाहा जो तुमने चाहा वो प्यार हम कर ना सकें... -अनकहे शब्द
तुम्हें कहाँ कहाँ नहीं ढूंढा हर गली ढूंढा हर शहर ढूंढा तुम मिले पर मैं बता न सकूं विरक्त हो गए हो कबके न जाने दर्द अपना तुम्हें मैं दिखा न सकूँ... -अनकहे शब्द
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser